आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t

बच्चों ने बहुत ही उत्साह से अपनी “कल्पना को उड़ान” दी

बच्चों ने बहुत ही उत्साह से अपनी “कल्पना को उड़ान” दी

बच्चों ने बहुत ही उत्साह से अपनी  “कल्पना को उड़ान” दी
5/31/20
*वामा सारथी( उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर ऐसोसिएशन*)
प्रयागराज:जनपद प्रयागराज द्वारा “कल्पना की उड़ान” नाम का एक whatsaap ग्रुप 5 अप्रैल को बनाया गया था। जिसका उदेश्य पुलिस लाइन के बच्चों के लिए, लाकडाउन के समय में घर पर रहते हुए, अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित करना था जिसके माध्यम उनकी कल्पना और सृजनशीलता को नई उड़ान देकर उनके सर्वांगीण विकास में मदद करना था।
*बच्चों ने बहुत ही उत्साह से अपनी  “कल्पना को उड़ान” दी*


पाँच अप्रैल से शुरू होने वाली इस ऑनलाइन whatsapp प्रतियोगिता का आज 31 मई 2020 का पुलिस लाइन सभागार में सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए समापन किया गया। इस दौरान कुछ १०० के ऊपर बच्चों में अलग अलग वर्गों में इसमें भाग लिया तथा कुल 17  प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी। जिसमें कोरोना पर भाषण , कोरोना पर पेंटिंग और सलोगन , क्राफ़्टिंग, निबंध लेखन इत्यादि थे । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना  पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया। अंशु पांडेय (13Y) सोनल गौतम (5y) वैभव पटेल (5y)और अंकुर त्रिपाठी (7y)को विशेष पुरस्कार दिया गया । समापन कार्यक्रम में वामासारथी परिक्षेत्र प्रमुख श्रीमती अर्चना सिंह और वामा सारथी प्रयागराज जनपद प्रमुख श्रीमती राजी सत्यार्थ , चारुल, दीप्ति एवं वामा सारथी परिवार , प्रयागराज उपस्थित रही।


       रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
बच्चों ने बहुत ही उत्साह से अपनी “कल्पना को उड़ान” दी
4/ 5
Oleh