आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t

मारहरा के रानी अवंतीबाई इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित हुआ संसदीय स्वास्थ्य मेला

मारहरा के रानी अवंतीबाई इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित हुआ संसदीय स्वास्थ्य मेला

 एटा । हजारों की संख्या में जनसामान्य ने मेले में प्रतिभाग कर लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ। 

एटा। शासन के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को रानी अवंतीवाई इण्टर काॅलेज मारहरा में संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया ।

 मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, जिलाधिकारी डॉ0 विभा चहल ने संयुक्त रूप से संसदीय स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। तदोपरांत संसदीय स्वास्थ्य मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर जनसामान्य को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी की।

सांसद राजवीर सिंह ने स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य मेले के आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया 

यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है। स्वास्थ्य मेले में जन सामान्य की निशुल्क जांच के साथ साथ आयुष्मान भारत योजना के कार्ड, निशुल्क चश्मा एवं आवश्यक दवाएं भी वितरित की गई हैं। 

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति के तहत सरकार कार्य कर रही है जिससे लोगों के जीवन में नई क्रांति आई है।

जिलाधिकारी डॉ विभा चहल ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुपालन में रानी अवंती बाई इंटर कॉलेज मारहरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान स्क्रीनिंग कैंप, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मेडिसन कार्य, टीवी चेस्ट स्वास रोग, जनरल सर्जरी, शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, नाक कान गला दंत रोग, शिशु एवं बाल रोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, ईसीजी, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा स्टाल के माध्यम से जन सामान्य को उपलब्ध कराई गई है।


भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर ने स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने जनसामान्य से अपील कि स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों के सम्मान में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कॉपरेटिव अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा, पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीएमओ डॉ0 अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ0 राम सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक, कर्मचारीगण, भारी  संख्या में जनसामान्य मौजूद रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट श्रीनिवास राजपूत

मारहरा के रानी अवंतीबाई इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित हुआ संसदीय स्वास्थ्य मेला
4/ 5
Oleh