आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t

सीएम हेमंत सोरेन को खनन लीज देने में पूजा सिंघल ने निभाई बड़ी भूमिका, ईडी ने हाईकोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र, सरकार ने किया विरोध

सीएम हेमंत सोरेन को खनन लीज देने में पूजा सिंघल ने निभाई बड़ी भूमिका, ईडी ने हाईकोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र, सरकार ने किया विरोध

सीएम हेमंत सोरेन को खनन लीज देने में पूजा सिंघल ने निभाई बड़ी भूमिका, ईडी ने हाईकोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र, सरकार ने किया विरोध
5/21/22

 अनगड़ा में खनन लीज आवंटित करने में खनन सचिव पूजा सिंघल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। अनगड़ा में खनन पट्टा 88 डिसमिल में दी गई है। यह जानकारी ईडी ने हाईकोर्ट में गुरुवार को सीएम और उनके करीबियों को खनन लीज मामले में दायर शपथपत्र में दी है। ईडी ने कहा है कि पूजा सिंघल मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामलों में भी शामिल रही हैं। इसके साक्ष्य भी जांच एजेंसी को मिले हैं। इस पर चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सभी प्रतिवादियों को 23 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।


ईडी के सहायक निदेशक विनोद कुमार ने शपथपत्र दाखिल करते हुए कहा कि खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले के कुछ मामलों की जांच की गयी है। यह मामला पूजा सिंघल के खूंटी डीसी रहने के दौरान का है। इस मामले में 16 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसी मामले में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका अरुण कुमार दुबे ने दायर की है। याचिका में भी पूजा सिंघल के खिलाफ जांच का आग्रह ईडी और सीबीआई से किया गया है।

सीएम हेमंत सोरेन को खनन लीज देने में पूजा सिंघल ने निभाई बड़ी भूमिका, ईडी ने हाईकोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र, सरकार ने किया विरोध
4/ 5
Oleh