आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में निलंबन का किया गया विरोध

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में निलंबन का किया गया विरोध

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में निलंबन का किया गया विरोध
4/23/23


 आज दिनांक 22अप्रैल 2023 को राजकीय शिक्षकों की बैठक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थरा चितरा अमांपुर कासगंज पर

की गई जिसमें गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद मैं कार्यरत ईमानदार जुझारू एवं संघर्षशील साथी श्री सत्यपाल सिंह कर्दम जी का निलंबन बिना किसी जांच तथा बिना किसी आधार पर निराधार आरोप लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुद्ध नगर द्वारा संस्तुति कर अपर शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा सस्पेंशन कराया गया है जो अत्यंत निंदनीय एवं पक्षपातपूर्ण है जिसका पुरजोर




 विरोध जनपद कासगंज के राजकीय शिक्षकों द्वारा एक सुर में किया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया की यदि सत्यपाल सिंह कर्दम जी का निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो राजकीय शिक्षक जनपद कासगंज निलंबन के प्रति एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और शीघ्र ही कर्दम जी का निलंबन वापस करें अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा बैठक में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मदन राजपूत,     रामचन्द्र वर्मा, जी एस राजपूत  ,गजराज सिंह ,सुदेश कुमार, उमेश कुमार ,जितेंद्र प्रताप ,अशर्फीलाल ,प्रधानाचार्य लाल सिंह, विजय प्रताप आदि उपस्थित रहे साथ ही सभी ने सहमति दी कि इस घड़ी में हम सभी राजकीय शिक्षक तन, मन, धन से कर्दम जी के साथ हैं और अपील की गई की राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा शासन एवं मंडल तथा जनपद स्तर पर उच्चाधिकारियों से वार्ता की की जाए एवं कर्दम जी का निलंबन वापस कराया जाएआज दिनांक 22 अप्रैल 2023 को श्री सत्यपाल सिंह कर्दम का अनैतिक एवं अव्यवहारिक रूप से किए गए निलंबन को तत्काल वापस करने हेतु माननीय सदर विधायक कासगंज श्री देवेंद्र सिंह राजपूत के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन दिया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर माननीय विधायक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराने हेतु समस्त राजकीय शिक्षकों को आश्वस्त किया तथा अवगत कराया किं आज ही माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा ज्ञापन देने वाले सभी राजकीय शिक्षकों ने माननीय विधायक जी का धन्यवाद किया

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में निलंबन का किया गया विरोध
4/ 5
Oleh