आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label घटना. Show all posts
Showing posts with label घटना. Show all posts
गहरे पानी में जाने से बीएमएस स्टूडेंट गंगा में डूबा तलाश जारी

गहरे पानी में जाने से बीएमएस स्टूडेंट गंगा में डूबा तलाश जारी

फर्रुखाबाद- कमालगंज-

              स्टूडेंट के सब का नहीं लगा अभी तक कोई सुराग तलाश जारी बीएमएस फाइनल का स्टूडेंट दोस्तों के साथ गया था गंगा नहाने गहरे पानी में जाने से स्टूडंट गंगा में डूबा साथियों के शोर शराबा करने पर हुई जानकारी।

 करीब 2 घंटे से तलाश जारी गोताखोर 2घंटे से युवक के सब को कर रहे हैं तलाश गंगा में डूबा  गौरव सिंह बलदेव नगर कॉलोनी लखीमपुर खीरी का है निवासी युवक मेडिकल कॉलेज मैं बीएमएस फाइनल की कर रहा था पढ़ाई मामला कमालगंज थाना क्षेत्र के भोजपुर गंगा घाट का है

व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन की रिपोर्ट
ग्यारह हजार लाईन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

ग्यारह हजार लाईन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

फर्रुखाबाद-मोहम्मदाबाद-

       थाना मोहम्मदाबाद के अंतर्गत ग्राम रठौरा निवासी रामचंद्र s/0 ईतबारी लाल को ग्यारह हजार लाईन की चपेट में आने से रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।


 मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिवार में कोहराम मच गया सूचना मिलते ही ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की  सव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन की रिपोर्ट
युवक को राइफल की वट से पीटा गंभीर घायल मुकदमा दर्ज

युवक को राइफल की वट से पीटा गंभीर घायल मुकदमा दर्ज


 मेरापुर फर्रुखाबाद

        थाना क्षेत्र के गांव नगला उमराव निवासी किशन पाल पुत्र रामेश्वर दयाल ने परिवार के ही मनोज कुमार पुत्र तेज सिंह व थाना शमशाबाद के गांव चिलसरा निवासी उसके साले रिंकू व गौरव पुत्र अवधेश के विरुध्द मुकदमा पंजीक्रत कराया है।

 जिसमें कहा गया है कि मैं बीती रात गांव के ही प्रदीप की परचून की दुकान पर तम्बाकू खरीद रहा था
कि तभी उक्त आरोपी जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे इसका विरोध करने पर रायफल की बट से  मारपीट कर मुझे घायल कर दिया शोर शराबा सुन कर गांव के काफी लोग मौके पर आ गये तभी सभी आरोपी जानमाल की धमकी देकर मौके से भाग गये।
जब इस सम्बन्ध में मेरापुर थाना अध्यक्ष आर० के० रावत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बीती रात मौके पर जा कर गंभीर रूप से घायल किशन पाल को सी एच सी मोहम्मदाबाद भेज कर उसका उपचार कराया गया
और उसकी तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरूध्द मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
आपसी रंजिश में युवक की गई जान    परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम    मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

आपसी रंजिश में युवक की गई जान परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

ब्रेकिंग-प्रयागराज



लालापुर निवासी  लड्डू.उर्फ अनिल पाण्डेय को गाँव के ही कुछ लोगों ने आपसी रंजिस में परसों शनिवार को गोली मार दी थी,जिसकी इलाज के दौरान कल शाम शहर के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई

आज सुबह जब डेड बॉडी गाँव पहुँची तो घर और परिवार में कोहराम मच गया

परिजनों ने शव को लालापुर चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया और क़ातिलों की गिरफ्तारी तक शव का दाह संस्कार करने से मना कर दिया

मौके पर पहुंचे सीओ बारा समेत कई थानों की फोर्स अलर्ट कर दी गई है तथा परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है

परिजनों ने गाँव के ही 5 लोगों को नामजद किया है और उनकी गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं

हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है

किन्तु ग्रामीणों की मानें तो जमीनी विवाद हो सकता है हत्या का कारण

प्रयागराज के लालापुर थाने के लालापुर गाँव का मामला


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हौली घायल अवस्था में पड़ा मिला राष्ट्रीय पंछी मोर

मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हौली घायल अवस्था में पड़ा मिला राष्ट्रीय पंछी मोर

फर्रुखाबाद-

         मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हौली घायल अवस्था में पड़ा मिला राष्ट्रीय पंछी मोर कन्हैया तिवारी पुत्र प्रदीपकुमार तिवारी ने बताया कि हम आज सुबह बाग में गये हुए थे  बाग में मोर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था


जिसकी सूचना कन्हैया तिवारी ने तत्काल ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य को दी  ताजपुर चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल पर पहुंच कर राष्ट्रीय पंछी मोर के घायल होने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने पहुंच कर मोर को उपचार के लिए भेज दिया

व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन 
पानी भरने के विवाद में छ: घायल एनसी आर दर्ज

पानी भरने के विवाद में छ: घायल एनसी आर दर्ज


मेरापुर  फर्रुखाबाद

       थाना क्षेत्र के ग्राम तिलियानी निवासी विनय कुमार पुत्र निर्मल सिंह ने गांव के ही बृजपाल ,सतीश चंद्र  ,शिवपाल तथा पूनम के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई है।
जिसमें कहा गया है कि मैं सुबह घटना के समय अपनी डेरी पर था उक्त अभियुक्तगणों ने मेरी पत्नी सुशीला को सरकारी हैंड पंप पर पानी भरने से रोका और कहा कि जब नल खराब होता है तो कभी ठीक नहीं कराती हो। पत्नी सुशीला ने कहा कि जब नल खराब होता है तो नल ठीक कराने के लिए चंदा मैं भी देती हूं जिस पर उक्त अभियुक्त गणों ने  सुशीला देवी के साथ गाली गलौज कर  मारपीट करने लगे चीख-पुकार सुनकर बचाने गई बहन शिल्पी , भाई पवन , योगेश, चाचा गिरीश चंद्र एवं पिता निर्मल सिंह पर भी लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मेरापुर के युवक ने नोयडा में लगाई फांसी मौत शव घर पहुंचते मचा कोहराम

मेरापुर के युवक ने नोयडा में लगाई फांसी मौत शव घर पहुंचते मचा कोहराम



मेरापुर फर्रुखाबाद

 बीते मंगलवार को आशीष कुमार जाटव ने आम के बाग में वृक्ष पर अंगौछे के फंदे से फांसी लगाकर  आत्महत्या कर ली।
आशीष थाना एवं गांव मेरापुर निवासी स्वर्गीय नैना जाटव का 25 वर्षीय पुत्र था। आशीष नोएडा में अपनी पत्नी माला तीन वर्षीय पुत्री  कोमल 1 वर्षीय पुत्र कमल के साथ नोएडा में किराए के कमरे में रहते था।

 वहीं एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था।
पत्नी ने बताया की फैक्ट्री में किसी बात को लेकर आशीष के साथ कुछ व्यक्तियों के साथ कहासुनी हो गई थी जिससे दुखी होकर कमरे से कुछ दूर स्थित एक  आम के बाग में आशीष ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी होने पर मैं कुछ व्यक्तियों के साथ मौके पर पहुंची तब तक आशीष की मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीते उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
परिजन बीती रात 11:00 बजे शव लेकर पैतृक गांव पहुंच गए
शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया घटना के बाद से पत्नी माला के अलावा अन्य परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
परिजनों ने बृहस्पतिवार सुबह गांव के बाहर शव का दाह संस्कार कर दिया।
आशीष के माता-पिता की बीते वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है।
आशीष का बड़ा भाई भी नोयडा में प्राइवेट नौकरी करता है घटना की सूचना पर वह भी मौके पर पहुंच गया था।आशीष दो भाई था।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत 
अवर अभियंता सहित पांच के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

अवर अभियंता सहित पांच के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज


फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव महमूदपुर कामराज निवासी दीक्षा यादव पत्नी विशाल यादव ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया घटना 6 जून 2020 को वह घर पर अकेली थी उसी समय नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात मीटर रीडर नीरज कुमार दरवाजे पर आया और गेट खोलने को कहा महिला ने कहा कि हमारे घर पर मेरे पति नहीं है हम घर पर अकेली हैं उसी समय नवाबगंज विद्युत उप केंद्र पर तैनात


मीटर रीडर नीरज नीरज कुमार दरवाजे पर आया और गेट खोलने को कहा महिला ने कहा कि आप अभी जाओ शाम को आना इसी बात से नाराज होकर मीटर रीडर नीरज कुमार गुस्से में आ गया और महिला के साथ गाली गलौज करने लगा थोड़ी देर बाद नीरज कुमार ने अपने साथी नवाबगंज 33 / 11 केंद्र के अवर अभियंता सुधीर कुमार और अवध प्रताप tg2 लाइनमैन मुकेश कुमार विवेक नीरज कुमार उसके घर पर आए और गाली गलौज करने लगे इसका विरोध करने पर इसी बात से नाराज अवर अभियंता और उसके सहयोगियों ने महिला का ब्लाउज बाढ़ दिया और बुरी नियत से उसे दबोच ना चाहा महिला चीखती चिल्लाती घर से बाहर भागी तभी ग्रामीणों के कानों में आवाज पहुंची तभी अभियुक्त गढ़ दरवाजे पर खड़ी गाड़ी में बैठ कर भाग गए थाना पुलिस ने दीक्षा की तहरीर पर सुधीर कुमार अभियंता अवध कुमार मुकेश कुमार विवेक कुमार नीरज कुमार के विरुद्ध धारा147 452 323 504 354 में मुकदमा दर्ज कर लिया है

ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह
दबंगों ने अपनी दबंगई से बन रहे मकान के निर्माण को रोका। पीड़ित के मामले को आकताक24न्यूज ने लिया संज्ञान।

दबंगों ने अपनी दबंगई से बन रहे मकान के निर्माण को रोका। पीड़ित के मामले को आकताक24न्यूज ने लिया संज्ञान।


जनपद एटा


एटा-  उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार में लगातार भूमि पर अतिक्रमण अवैध कब्जे जैसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है जी हां ऐसा ही एक मामला जनपद एटा की कोतवाली देहात के गांव  विरामपुर  जीटी रोड का मामला सामने आया है। जब मौक़े पर पहुंचे आजतकक24न्यूज   के पत्रकारों ने इस मामले की जानकारी ली तो पीड़ित खचेर सिंह ने बताया कि मैंने बड़ी मुश्किलों से पैसा इकट्ठा करके भूमि को खरीदा था पीड़ित अब उस जगह पर निर्माण करा रहा है और निर्माण के लिए सामग्री इकट्ठी कर
रखी है कि तभी गांव के कुछ अराजक शरारती तत्व निर्माण कार्य में अवरोध पैदा कर रहे हैं ।



आज भूमि पर मजदूरों के द्वारा दीवार निर्माण को लेंटर तक दोनों साइड से दीवार की चिनाई खत्म करने के बाद मजदूर अपना सामान इकट्ठा कर रहे थे कि विपक्षी पार्टी डायल 100और थाना पुलिस को साथ लाकर दीवार के निर्माण को क्षतिग्रस्त किया साथ ही वहां काम करके वापस जा रहे मजदूरों को मारपीट की और खचेर सिंह, रक्षपाल को पुलिस थाने ले गई।
पीड़ित का कहना हैकि प्लाट के तीनों तरफ से नींव प्लाट मालिकों ने भरली है। इसकी कोई आपत्ति नहीं है लेकिन निर्माण हो रहे कार में अवरोध पैदा करने वालों में गांव के ही विजय मधुकर रामप्रकाश रणवीर सिंह मुकेश अनिल संजय कुमार पवन कुमार गिरजा शंकर सुरेश चंद्र विपिन कुमार मुख्तार सिंह आदि लोग एक राश मशविरा कर कार्य में बांधा डाले हुए बल्कि निर्माण को रोकने के लिए किसी भी सक्षम अधिकारी के आदेश नहीं है और पीड़ित खचेर सिंह के पास एसडीएम सदर एटा के आदेश की कॉपी है। वही पर मौजूद पीड़ित का भतीजा मनपाल सिंह ने जन टीवी को बताया कि हमारे प्लॉट पर निर्माण से पहले भूमि की नाप तोल के लिए और राजस्व टीम लेखपाल कानूनगो को मैंने बुलवाया था लेकिन विपक्षी पार्टी और चौकी इंचार्ज मोहम्मद आसिफ अली को बुलाया था लेकिन कोई भी नहीं आया जब विपक्षी पार्टी से मेरे गांव का ही संजय कुमार जब चौकी इंचार्ज को फोन कर दे तभी मुझे परेशान करने चौकी प्रभारी आ जाते हैं और मैं जब फोन करूं तो मेरे फोन पर नहीं आते हैं मानपाल ने चौकी इंचार्ज आसिफ अली पर आरोप लगाया है कि संजय जोकि मार हरा विधानसभा से विधायक वीरेंद्र लोधी के यहां पर काम करता है। और आसिफ अली जो कि अपनी ड्यूटी संजय के यहां करते हैं।
जब टीम ने आरोप लगे आसिफ अली से उनका पक्ष जानना चाहा तो चौकी प्रभारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए साथ ही पत्रकार को पहचानने से साफ इनकार कर दिया।
पीड़ित ने जिसकी शिकायत मानवाधिकार अध्यक्ष नई दिल्ली, राज्य पुलिस प्रमुख अधिकारी लखनऊ और माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि सत्ताधारी विधायक के यहां रह रहे लोग की खुलेआम गुंडागर्दी और दबंगई लगातार बरकरार रहेगी या फिर ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जाएगी ।

कासगंज - संदिग्ध परिस्थियों में अपने ही कमरे में खून से लहूलुहान मिला दरोगा

कासगंज - संदिग्ध परिस्थियों में अपने ही कमरे में खून से लहूलुहान मिला दरोगा


          कासगंज सोरों कोतवाली के दरोगा राजेन्द्र पांडेय अपने कमरे में मिले लहू लुहान जब राजेन्द्र पांडेय की आंखें खुली तो दरोगा ने खुद को खून से लथपथ पाया तब दरोगा ने सोरों कोतवाल को कॉल किया तब वाला पुलिस टीम पहुंची तो देखा वाहर से ताला लगा हुआ था तब ताला तोड़कर राजेन्द्र पांडेय को बाहर निकाला ।
IMG_20200613_161732

IMG_20200613_161802

IMG_20200613_161837

इस्पेक्टर रिपुदमन ने वहां जाकर निरीक्षण किया । राजेन्द्र पांडेय को जब पूछा कि ये घटना कैसे हुई तो बोले मैं नहीं जानता कि मेरे साथ ये किसने किया और बाहर से ताला किसने लगाया। अब जानना ये है कि इस घटना का राज क्या है।

रिपोर्ट - आजतक24न्यूज
कासगंज