आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts
उत्तर-पूर्व के स्कूलों के लिए एक जर्मन महिला का आध्यात्मिक उपहार

उत्तर-पूर्व के स्कूलों के लिए एक जर्मन महिला का आध्यात्मिक उपहार

 


क्रिश्चियन टेइक जर्मनी से हैं और उनके मित्र-सम्बन्धी उन्हें क्रिस के नाम से

पुकारते हैं। उन्हें बचपन से प्रकृति और यात्रा से लगाव रहा है, और दशकों से वे

55 देशों की यात्रा कर चुकी हैं। एक बार लद्दाख में महिला समारोह के अवसर

पर, उन्होंने एक अमेरिकी चीनी महिला को ध्यान अभ्यास में देखा। वह तुरंत

उस अभ्यास की ओर आकर्षित हुई और पता चला कि यह फालुन दाफा (जिसे








फालुन गोंग भी कहा जाता है) की प्राचीन साधना थी।

फालुन दाफा के अभ्यास के बाद, क्रिस ने बेहतर स्वास्थ्य और शांत मन का

अनुभव किया और इसे वे दूसरों के साथ भी साझा करना चाहती थीं। क्रिस ने

कहा: “इस तरह के अभ्यास ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया है। पहले मेरा

स्वास्थ्य ठीक नहीं था और मुझे बहुत सी बीमारियाँ थीं। इस अभ्यास के बाद,

मेरे स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ है।”

आज तक, उन्होंने लद्दाख, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल

प्रदेश और दक्षिण भारत की यात्रा करते हुए 60 से अधिक स्कूलों का दौरा किया

है।

इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच क्रिस ने तक उत्तर-पूर्व के राज्य त्रिपुरा में 17

स्थानों पर फालुन दाफा की 40 से अधिक कक्षाओं का आयोजन किया। इसमें 15

स्कूलों के अलावा एक विश्वविद्यालय और एक मंदिर शामिल थे। दस स्थान

राजधानी अगरतला के बाहर थे।

इस दूरस्थ क्षेत्र के लोगों ने फालुन दाफा के बारे में या चीन में इसके अभ्यासियों

पर हो रहे दमन के बारे में कभी नहीं सुना था। लेकिन वे दयालु, ईमानदार और

मददगार लोग हैं। एक व्यक्ति ने उनसे कहा, "जब आप यहाँ हो तो किसी भी

चीज़ की चिंता मत करो। कोई चोर नहीं है, और कोई आपको धोखा नहीं देगा।

यहां के लोग बहुत ईमानदार और मददगार हैं। अपने साथ हमेशा एक छाता

लेकर चलो!" उसने बताया कि त्रिपुरा में अक्सर बारिश होती है।

अगरतला कक्षाएं आयोजित करने के बाद, उन्हें एक बहुत ही दुर्गम स्थान पर ले

जाया गया। वहां एक मंदिर के अहाते में, पास के कई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों

के लिए एक सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने फालुन दाफा को पास के एक

स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्रों से भी परिचित कराया।


अगले दिन उन्हें और भी दूर स्थान पर एक बौद्ध स्कूल में लाया गया, जहाँ वह

लड़कियों के छात्रावास के बगल में रुकी और उनके साथ सहर्ष बातचीत की।

स्थानीय बच्चों को भी कई सत्रों में भाग लेने का अवसर मिला।

इस तरह, क्रिस ने त्रिपुरा के बहुत दूरस्थ इलाकों का दौरा किया, सुंदर बांस के

घरों में रही, और जब वह बस से वापस अगरतला जा रही थीं उन्होंने महसूस

किया कि पूरे एक हफ्ते तक उन्हें कुछ खर्च नहीं करना पड़ा, जहाँ वे गईं लोगों ने

उनके रहने, खाने और आने-जाने का इंतजाम कर दिया और पैसे लेने से साफ

मना कर दिया।

अस्सी वर्ष के एक स्कूल के संस्थापक का स्वास्थ्य खराब था। फालुन गोंग की

पुस्तक, एक कमल पुष्प और दूसरे स्कूल में बच्चों की तस्वीरें देखने के बाद, और

फालुन दाफा और उसके सिद्धांतों को जानने पर, उन्होंने चमकती आँखों से कहा,

“अपनी आखिरी सांस के साथ मैं सत्य, करुणा और सहनशीलता याद रखूंगा ।"

एक शिक्षक ने अभ्यासी के फोन पर निम्न संदेश भेजा, "आशा है कि आप त्रिपुरा

में और स्थानों पर जाएँगी और फालुन दाफा बेहतरीन अभ्यास का प्रसार करेंगी।

शुभकामनाएँ।"

जिन स्कूलों में क्रिस ने कक्षाओं का संचालन किया, उन्होंने उन्हें छात्रों, शिक्षकों

और अभिभावकों को फालुन दाफा अभ्यास सिखाने और उनके लिए सत्य-

करुणा-सहनशीलता के मूल्यों को दर्शाने के लिए धन्यवाद दिया और प्रशंसा पत्र

भी भेजे । उन्होंने उनकी निरंतर सफलता की कामना की।

यदि आप भी इस अभ्यास को सीखने में रुचि रखते हैं, तो आप इसके नि:शुल्क

वेबिनार में भाग लेने के लिए www.LearnFalunGong.in पर रजिस्टर कर

सकते हैं। फालुन दाफा के बारे में अधिक जानकारी आप

www.FalunDafa.org पर पा सकते हैं।

गर्भ में बच्चे को पालने के नौ महीने के दौरान एक मां को कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।

गर्भ में बच्चे को पालने के नौ महीने के दौरान एक मां को कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।


आज के दौर में जहां कपल्स को सिर्फ एक या दो बच्चे ही चाहिए होते हैं, वहीं अमेरिका में एक कपल ऐसा भी है जो 16 बच्चों की मां बनने के बाद फिर से प्रेग्नेंट हो गया। इसके साथ ही महिला ने बच्चे पैदा करने की अजीब इच्छा भी जाहिर की है।




एक 16 साल की मां अपने आखिरी बच्चे को जन्म देने के एक साल बाद अपने 17वें बच्चे की उम्मीद कर रही है। पैटी हर्नांडेज़ और उनके पति कार्लोस कार्लोस अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहते हैं।39 साल की पैटी के 16 बच्चे हैं, जिसके बाद अब वह दोबारा प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने अपने पिता कार्लोस के सम्मान में सभी 16 बच्चों का नाम 'सी' अक्षर से रखा।14 सालों से लगातार गर्भवती होने वाली पेटी हर साल एक बच्चे को जन्म देती हैं। इस दंपती के 6 लड़के और 10 लड़कियां हैं, जिनमें से 6 बच्चे जुड़वां हैं। बच्चों के नाम हैं कार्लोस जूनियर (14), क्रिस्टोफर (13), कार्ला (11), कैटिलिन (11), क्रिस्टियन (10), सेलेस्टे (10), क्रिस्टीना (9), केल्विन (7), कैथरीन (7), कालेब (5), कैरोलीन (5), कैमिला (4), कैरोल (4), शार्लोट (3), क्रिस्टल (2) औरदंपति का 17वां बच्चा अगले साल मार्च में होने वाला है। पैटी ने फैबुलस पत्रिका को बताया कि वह 13 सप्ताह की गर्भवती है और उसे अभी पता चला है कि उसका एक बेटा है। उन्होंने कहा, 'मैं 14 साल से गर्भवती हूं, इसलिए मैं अपने 17वें बच्चे के लिए चुने जाने पर धन्य, खुश, उत्साहित और खुश महसूस कर रही हूं।' पैटी ने पिछले साल मई में अपने सबसे छोटे बच्चे क्लेटन को जन्म दिया था। जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी आखिरी प्रेग्नेंसी उनके लिए अब तक की सबसे मुश्किल थी। <


पैटी ने पिछले साल मई में अपने सबसे छोटे बच्चे क्लेटन को जन्म दिया था। जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी आखिरी प्रेग्नेंसी उनके लिए अब तक की सबसे मुश्किल थी।दंपति का 17वां बच्चा अगले साल मार्च में होने वाला है। पैटी ने फैबुलस पत्रिका को बताया कि वह 13 सप्ताह की गर्भवती है और उसे अभी पता चला है कि उसका एक बेटा है। उन्होंने कहा, 'मैं 14 साल से गर्भवती हूं, इसलिए मैं अपने 17वें बच्चे के लिए चुने जाने पर धन्य, खुश, उत्साहित और खुश महसूस कर रही हूं।'


पैटी ने पिछले साल मई में अपने सबसे छोटे बच्चे क्लेटन को जन्म दिया था। जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी आखिरी प्रेग्नेंसी उनके लिए अब तक की सबसे मुश्किल थी।दंपति का 17वां बच्चा अगले साल मार्च में होने वाला है। पैटी ने फैबुलस पत्रिका को बताया कि वह 13 सप्ताह की गर्भवती है और उसे अभी पता चला है कि उसका एक बेटा है। उन्होंने कहा, 'मैं 14 साल से गर्भवती हूं, इसलिए मैं अपने 17वें बच्चे के लिए चुने जाने पर धन्य, खुश, उत्साहित और खुश महसूस कर रही हूं।'


पैटी ने पिछले साल मई में अपने सबसे छोटे बच्चे क्लेटन को जन्म दिया था। जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी आखिरी प्रेग्नेंसी उनके लिए अब तक की सबसे मुश्किल थी।

गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा मासिक संगीत बैठकी का आयोजन

गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा मासिक संगीत बैठकी का आयोजन

 

दिनाँक21/12/2022 दिन बुधवार को गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा इस वर्ष की अंतिम बैठकी का आयोजन श्रीमती आशा तिवारी जी के  अध्यक्षता में केशवनगर, सीतापुर रोड स्थित उनके निवास स्थान पर किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ लोक गायिका श्रीमती विमल पंत जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व विवाह गीत  'पहली कियरिया में'..... गाया।उसके उपरांत सुमन पांडा जी एवं आभा शुक्ल जी ने भगवान के भजन सुनाए। संस्था की सचिव रंजना मिश्रा जी ने बताया कि  इस बैठकी में नीलम तिवारी जी ने स्वरचित गीत गंगा 





मइया तुम्हारी जय हो व कईलो साझीदारी खेती, बोले डमरू वाले श्याम.... गीत गाया। रागिनी मिश्रा जी ने सरौता कहा भूलि आये प्यारे ननदोईया गीत गा कर सभी को हसने पर विवश कर दिया। भावना शुक्ला जी ने विवाह गीत व नकटा गाया। शशि वर्मा जी ने भजन की  प्रस्तुति दी। रश्मि उपाध्याय, लक्ष्मी शुक्ला, कान्ति बाजपेयी, किरण शुक्ला, नीलम सचान, शकुन्तला गुप्ता, अनुज ओझा समेत लगभग 20 प्रतिभागियों ने अलग अलग विधा के गीतों का गुलदस्ता सजाया साथ ही लोकगीत व लोकसंगीत के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प भी लिया।

एशियन आईकॉनिक अवार्ड किया प्राप्त क्षेत्र का किया नाम रोशन।

एशियन आईकॉनिक अवार्ड किया प्राप्त क्षेत्र का किया नाम रोशन।

 अम्बेडकर नगर न्यूज 


प्रोफेसर महेंद्र कुमार अंतर्राष्ट्रीय



प्रोफेसर महेंद्र कुमार अंतर्राष्ट्रीय विधि संस्था नई दिल्ली में एशियन आईकॉनिक अवार्ड से हुये सम्मानित।



संवाददाता पंकज कुमार 


अम्बेडकर नगर  जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम नसीरपुर छितौना

प्रोफेसर महेंद्र कुमार निवासी हैं। आपको बता दें कि 

प्रोफेसर महेंद्र कुमार

 को इंटरनेशनल "एशियन आईकॉनिक अवॉर्ड  से सम्मानित किया गया। 

इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ वी. के. कृष्ण मेनन भवन दिल्ली में ऑर्गनाइजेशन एक्सेलेरेटेड लिटरेसी दिल्ली के " इंटरनेशनल अवॉर्ड एंड सबमिट ऑन इकोनोमिक ग्रोथ एंड सोशल डेवलपमेंट " के कार्यक्रम में जनपद अंबेडकरनगर ग्राम नसीरपुर छितौना थाना- जहांगीरगंज तहसील- आलापुर के  निवासी  हैं ।भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज आगरा उत्तर प्रदेश के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर महेंद्र कुमार को इंटरनेशनल "एशियन आईकॉनिक अवॉर्ड " से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर महेंद्र कुमार को यह पुरस्कार वर्ष  के सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद् और शैक्षिक विकास सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।





यह पुरस्कार उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्ष वर्धन, माननीय केंद्रीय सूचना और प्रसारण और युवा मामले और खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर, उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट राज्य मंत्री कमल सिंह नेगी जी , निवर्तमान आईपीएस दीपक मिश्रा, पूर्व मेयर दिल्ली अवतार सिंह की उपस्थिति में दिया गया। इस मौके पर

प्रोफ़ेसर महेंद्र कुमार की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत नसीरपुर  के प्रधान सरस्वती देवी,पूर्व प्रधानाध्यापक कर्मराज, दिलीप आचार्य, पूर्व ग्राम प्रधान संजय कुमार, मोहम्मद यूनुस, इंजीनियर अरमान अली, क्षितिज कुमार  सहित जनपद अंबेडकर नगर के सारे शुभचिंतकों , संभ्रांत व्यक्तियों व  भदावर विद्या मंदिर पी. जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ.  सुकेश कुमार यादव, प्रोफेसर निर्भय सिंह, प्रोफ़ेसर शम्स आलम, डॉ सुमन लता पाल, डॉ.  सतीश कुमार यादव, दिग्विजय नाथ यादव, डा. छमा मिश्रा , अनुज कुमार, प्रवेंद्र कुमार, डा. मुलायम सिंह यादव, डा. राघवेंद्र सिंह, डा. अनिल कुमार गुप्ता, ओंकार कुमार यादव, डा. पंकज कुमार लोकेंद्र सिंह, डा. आशुतोष यादव, डा. आशीष कुमार , कोमल सिंह  उदयभान, भावना कन्नौजिया  धर्मेन्द्र कुमार यादव, निखिल हेमराज सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं व क्षेत्रिय लोगों ने प्रोफ़ेसर महेंद्र कुमार को इंटरनेशनल "एशियन आईकॉनिक अवॉर्ड उपलब्धि किया प्राप्त क्षेत्र का किया नाम रोशन लोगो ने  बधाइयां दी।

एटा से किस्लेन्द्र की रिपोर्ट एटा-एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देश पर लगातार की जा रही कार्रवाई

एटा से किस्लेन्द्र की रिपोर्ट एटा-एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देश पर लगातार की जा रही कार्रवाई



जनपद में कुल 11 वारंटी किये गए गिरफ्तार,


एटा में अभियान चलाकर गिरफ्तार किए जा रहे वारंटी,


अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने 6 वारंटी किये गिरफ्तार,



कोतवाली देहात पुलिस ने 3 वारंटी किये गिरफ्तार,


जैथरा थाना पुलिस ने 2 वारंटी किये गिरफ्तार,

एमएसडीपी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों का शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने  किया निरीक्षण

एमएसडीपी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों का शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने किया निरीक्षण



निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवन को हैंड ओवर करने के निर्देश


 


कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को भवन का उचित रख-रखाव न करने पर जताई नाराज़गी


 


अलीगढ़10दिसम्बर(सूवि) केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना में अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य वाले इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल समेत अन्य क्षेत्रों में तमाम प्रकार के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास एवं निर्माण कार्यों पर ज़िला प्रशासन समेत स्थानीय शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा द्वारा लगातार पैनी निगाह रखी जा रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना की बैठक लेने के पश्चात शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा द्वारा शनिवार को नगर क्षेत्र के भुजपुरा 1 एवं भुजपुरा 2 में निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।




    विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने शनिवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह एवं प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार के साथ विकास एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं, उन्हें हैंड ओवर किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि नवनिर्मित भवन को समय से हैंडोवर नहीं किया जाएगा तो भवन की गुणवत्ता प्रभावित होती है। प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील दोहरे ने बताया कि भोजपुरा एक में निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर उन्होंने 1 सप्ताह के भीतर जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालय हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि भुजपुरा दो में निर्माणाधीन विद्यालय के शौचालय ब्लॉक का कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा। दोनों विद्यालयों में विधायिका को साफ सफाई उचित न मिलने पर प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की।


     प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार दोहरे ने शहर विधायक को आश्वस्त किया कि वह 15 दिनों में शौचालय ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा कर दोनों विद्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक को हैंड ओवर कर देंगे। विधायक मुक्ता संजीव राजा ने दोनों विद्यालयों में उचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। मौके पर पाया गया कि विद्यालय के बगल में बह रहे नाला एवं जल निगम की टंकी से भवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, इसका भी उचित रख रखाव करने के निर्देश दिए गए।

दूल्हे को वरमाला पहनाते ही स्टेज पर गिरी दुल्हन, हार्ट अटैक से हुई मौत

दूल्हे को वरमाला पहनाते ही स्टेज पर गिरी दुल्हन, हार्ट अटैक से हुई मौत

 लखनऊ

 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं जब दुल्हन की दूल्हे को वरमाला पहनाने के बाद मौत हो गई. मामला मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव का है. यहां रहने वाले राजपाल की बेटी शिवांगी की शादी का आयोजन चल रहा था



शादी में शामिल सभी लोगों के चेहरे पर खुशियां थीं. लोगों ने खाना खाया और स्टेज के पास वरमाला की रस्म देखने पहुंचे. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर एक दूसरे के सामने खड़े थे. दूल्हे विवेक ने दुल्हन शिवांगी को वरमाला पहनाई. इसके बाद बारी थी शिवांगी की. शिवांगी ने जैसे ही विवेक को वरमाला पहनाई, वह स्टेज पर गिर गई.


हार्ट अटैक से हुई दुल्हन की मौत आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि शिवांगी की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. उधर दुल्हन की मौत की खबर सुनते ही सभी लोगों के होश उड़ गए.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल शादी समारोह में जिन लोगों के चेहरों पर खुशियां छाईं थीं, उनकी खुशियां मातम में बदल गईं. इस दुखद घटना से मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम और भाई अमित सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूल्हा विवेक भी दुल्हन की मौत से सदमे में है.


साली की शादी में नाचते हुए आया हार्ट अटैक इससे पहले राजस्थान के पाली जिले से भी मिलती-जुलती घटना सामने आई थी. यहां साली की शादी में डांस करते समय उसके जीजा अचानक से स्टेज पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया उनकी मौत का कारण भी हार्ट अटैक ही था

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


शादी समारोह में जिन लोगों के चेहरों पर खुशियां छाईं थीं, उनकी खुशियां मातम में बदल गईं. इस दुखद घटना से मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम और भाई अमित सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूल्हा विवेक भी दुल्हन की मौत से सदमे में है.


साली की शादी में नाचते हुए आया हार्ट अटैक इससे पहले राजस्थान के पाली जिले से भी मिलती-जुलती


घटना सामने आई थी. यहां साली की शादी में डांस करते समय उसके जीजा अचानक से स्टेज पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत का कारण भी हार्ट अटैक ही था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


जानकारी के मुताबिक, महात्मा गांधी कॉलोनी में अब्दुल सलीम पठान नामक युवक को शादी के दौरान स्टेज पर डांस करते समय हार्टअटैक आया और वह वहीं गिर पड़े. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

शिक्षा के माध्यम से ही समाज का विकास संभव

शिक्षा के माध्यम से ही समाज का विकास संभव

        अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ की एक आवश्यक बैठक लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस कासगंज मैं ठाकुरदास बर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुख्य अतिथि के रूप में संघ  के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर  हाकिम सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का समाज के लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर 






प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा यह संघ लोधी समाज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संगठित कर उनके साथ सेवा में हो रहे शोषण उत्पीड़न भेदभाव को रोकने की दिशा में कार्य करता है अगर हम सब संगठित होंगे तो हमारा ना तो कोई शोषण कर सकता है ना कोई उत्पीड़न कर सकता है शिक्षा के माध्यम से ही समाज का वह विकास संभव है चाहे वह  आर्थिक राजनीतिक सामाजिक शैक्षिक क्यों ना हो समाज को शिक्षा की ओर ले जाने में जन जागरण करना सभाएं करना आवश्यक है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर  हाकिम सिंह  ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए तथा उनके मनोबल को बड़ाते रहना चाहिए जिससे अन्य लोगों और बच्चों को प्रेरणा मिले और वह पढ़ने में रुचि लाएं राष्ट्रीय संगठन सचिव विजय राजपूत ने कहा संगठन के चुनाव भी सहमति एवं लोकतांत्रिक तरीके से कराए जाएं अगर सहमति संभव हो तो सहमति के आधार पर भी चुनाव कराए जाएं युवा जिला अध्यक्ष धनंजय प्रताप सिंह ने कहा इंजीनियर कर्मचारियों का हमारे समाज में विशेष सहयोग रहा है संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार राजपूत ने कहा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संगठन के प्रति एकता कायम रखकर कार्य करना चाहिए इंजीनियर  तेजम सिंह ने आय व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया एवं इंजीनियर प्रेमपाल सिंह ने कहां हम सब तन मन धन से समाज को सहयोग करने और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं अनार सिंह वर्मा ने कविताओं के माध्यम से सबका स्वागत कर  दिया उपस्थित लोगों में इंजीनियर यतेंद्र पाल सिंह इंजीनियर तेजम सिंह इंजीनियर प्रेमपाल सिंह इंजीनियर हाकिम सिंह  ठाकुरदास वर्मा राकेश राजपूत जी एस राजपूत डॉक्टर खूब सिंह मेघ सिंह रघुवीर सिंह धनंजय प्रताप इंद्र कुमार भूप सिंह आदि अधिकारी एवं कर्मचारी थे

स्वर्गीय श्री शेखर सर्राफ क्लासिक की चार फीट ऊंची ट्रॉफी का हुआ अनावरण

स्वर्गीय श्री शेखर सर्राफ क्लासिक की चार फीट ऊंची ट्रॉफी का हुआ अनावरण

 


बॉडीबिल्डिंग की प्रदेशीय प्रतियोगिता में अलीगढ़ के विजेता खिलाड़ियों को शेखर सर्राफ फाउंडेशन देगा नौकरी


जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में कल दिनांक 27 नवंबर 2022, दिन रविवार को निकट सासनी गेट स्थित श्री महेश्वर इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रदेशीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत *स्वर्गीय श्री शेखर सर्राफ क्लासिक मिस एवं मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता एवं डॉ. के बी हेडगेवार नेशन बिल्डिंग शो का आयोजन होगा* प्रदेशीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 37 जनपदों से लगभग 226 बॉडीबिल्डर अपने सुंदर एवं बलिष्ट मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे तथा लगभग दो दर्जन से अधिक




 महिला बॉडीबिल्डर अलीगढ़ में पहली बार अपनी बलिष्ठ मांसपेशियों का प्रदर्शन कर अपनी शक्ति का आभास कराते हुए फिट इंडिया मिशन के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी ।श्री शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल स्थित मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के कैंप कार्यालय पर विजेताओं को दी जाने वाली चार  फीट ऊंची स्वर्गीय श्री शेखर सर्राफ ट्राफी का अनावरण अस्पताल के संस्थापक निदेशिका एवं स्वर्गीय श्री शेखर सर्राफ की धर्मपत्नी श्रीमती लाजेस सर्राफ के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । इस अवसर पर मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने घोषणा की कि बॉडीबिल्डिंग की प्रदेशीय प्रतियोगिता में अलीगढ़ के विजेता खिलाड़ियों को उनकी योग्यता अनुसार शेखर सर्राफ फाउंडेशन नौकरी देगा तथा अच्छे एवं अनुशासित प्रतिभावान खिलाड़ियों को फाउंडेशन गोंद लेकर उनकी हरसंभव आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराए गी । इस अवसर पर ओलंपिक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी ने कहा कि आधुनिक आजाद भारत के *व्यायामशालाओं  एवं अखाड़ों के जनक* डॉ. के. बी. हेडगेवार (संस्थापक आरएसएस) की फ्रेम युक्त फोटो जनपद के सभी जिम संचालकों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए जिम प्रशिक्षकों को उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी । ट्रॉफी अनावरण के इस भव्य कार्यक्रम में मजहर उल कमर ,जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव एवं ओलम्पिक के कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा ,जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव दीपक शर्मा ,अध्यक्ष मुजाहिद असलम, कोषाध्यक्ष कपिल सेंगर आदि उपस्थित थे ।

पुलिस मुख्यालय ककोर में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया

पुलिस मुख्यालय ककोर में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया

 सैनिक सम्मेलन

आज दिनांक 20.11.2022 को पुलिस मुख्यालय ककोर में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त थानों/कार्यालय/शाखा के उपस्थित सभी अधिकारी व 



कर्मचारीगणों की समस्याओं को महोदया द्वारा विस्तारपूर्वक सुना गया तथा तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक औरैया सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।