आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label Up news. Show all posts
Showing posts with label Up news. Show all posts
चुनाव से सम्बन्धित बिन्दुवार तैयारियों की DM ,SP व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी।

चुनाव से सम्बन्धित बिन्दुवार तैयारियों की DM ,SP व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी।

 जनपद कासगंज ,


        जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा कलैक्ट्रट स्थित रद्राक्ष सभागार में आगामी आम लोकसभा चुनाव -2024 के दृष्टिगत निवार्चन से सम्बन्धित तैयारियो के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गयी


,गोष्ठी में चुनाव से सम्बन्धित बिन्दुवार तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान पूर्व तैयारियों को अन्तिम रुप दिये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

 जनपद कासगंज ,


 पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, अपर जिला मजिस्ट्रेट कासगंज व क्षेत्राधिकारी सहावर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सहावर व उप जिला मजिस्ट्रेट पटियाली द्वारा


उ0प्रा0 विद्यालय ग्राम कनोई, सेवनपुर, हसनपुर, चौडियाई, नगला चन्दन आदि मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ,स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के सम्बन्ध में समस्याओं की जानकारी की गयी

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ,स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के सम्बन्ध में समस्याओं की जानकारी की गयी

 जनपद कासगंज


      पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान, एसडीएम सदर, कासगंज व असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट भारत तिब्बत सीमा पुलिस मय स्थानीय पुलिस सहित थाना क्षेत्र ढोलना के


कस्बा बिलराम, कस्बा ढोलना एवं ग्राम महेवा खुर्द, गढी पचगई, गढ़ी हरनाठेर, घिनौना, किनावा, भामो, हरसोली जंगल एवं अथैया में संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया । लोगों को सुरक्षा एवं शान्ति का अहसास कराया गया तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के सम्बन्ध में समस्याओं की जानकारी की गयी । 

एक जिला बदर अपराधी को थाना ढोलना पुलिस ने व एक तमंचा धारी को सिढ़पुरा पुलिस ने लिया शकंजे में।

एक जिला बदर अपराधी को थाना ढोलना पुलिस ने व एक तमंचा धारी को सिढ़पुरा पुलिस ने लिया शकंजे में।

जनपद कासगंज,


थाना ढोलना पुलिस द्वारा जिलाबदर एवं वारंटी  अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

          थाना ढोलना पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त डिसू उर्फ कैप्टन उर्फ हैरिस पुत्र कप्तान सिह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है, जिसके  न्यायालय कासंगज से बिना जमानती वारंट जारी थे तथा फरार चल रहा था एवं आरोपी को जिला मजिस्ट्रेट कासगंज के द्वारा दिनांक 08.12.2023 को 06 माह के लिये जिलाबदर घोषित किया गया था जिला बदर की अवधि में जनपद में मौजूद होना पाया गया है आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं न्यायालय से जारी एनबीडब्लू की भी तामील की गयी है ।

..............….........



 थाना सिढ़पुरा पुलिस ने 01 अपराधी को किया गिरफ्तार,


  थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी राकेश पुत्र राजाराम निवासी ग्राम जलीलपुर कुठेरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को  01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्द थाना सिढ़पुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


शिव भक्त कावड़ियों को DM व SP ने  जलपान कराया

शिव भक्त कावड़ियों को DM व SP ने जलपान कराया

 जनपद कासगंज

            दिनांक 07.03.2024 को शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी कासगंज  सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक द्वारा सोरों-कासगंज रोड पर प्रशासन द्वारा लगाये गये कावड़ सेवा शिविर के माध्यम से


शिव भक्त कावड़ियों को जलपान कराया गया एवं उन्हें दूध, फल, बिस्कुट आदि वितरण किये गये । इस दौरान कावड़ियों का कुशलक्षेम भी जाना गया ।