आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t

जनपदीय पुलिस की कार्यवाही , अपराधियों को दबोचा,

जनपदीय पुलिस की कार्यवाही , अपराधियों को दबोचा,

जनपदीय पुलिस की कार्यवाही , अपराधियों को दबोचा,
2/22/24

अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 21 फट्टा अवैध देशी शराब बरामद ।



    पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस 01 अभियुक्त अमीर सिंह पुत्र गजाधर नि0 मीरापुर थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी जिसके कब्जे से 21 फट्टा अवैध देशी शराब बरामद की गयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मुक़दमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

......…............


वांछित अभि0 के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना ढोलना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

          थाना ढोलना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित 02 अभियुक्तगण 1. रमेश चन्द्र पुत्र रामदास 2.  संतोष देवी पत्नी रमेश चन्द नि0गण ग्राम घिनौना थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है, आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

......................


अवैध शस्त्र के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद ।


थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभि0 एहसान पुत्र मुस्ताक निवासी मौ0 ददवारा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को मय अवैध तमंचा व कारतूस के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 32/2024 धारा 3/25 A. ACT. पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

..........................


जनपदीय थाना पुलिस द्वारा कुल 13 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।

          जनपदीय पुलिस द्वारा 13 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है, जो काफी दिन से फरार चल रहे थे व न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । सभी गिरफ्तार वारण्टियों को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जिनका विवरण निम्नवत् है –


*थाना पटियाली-*

1. विनोद पुत्र गेंदालाल निवासी नगला हीरा थाना पटियाली जनपद कासगंज, 

2. अजय कुमार पुत्र कीरतराम निवासी नगला जैली थाना पटियाली जनपद कासगंज, 


*थाना कासगंज-* 

1. योगेन्द्र पुत्र हरिओम निवासी अल्लीपुर थाना व जनपद कासगंज

2. नरेन्द्र पुत्र हरिओम निवासी अल्लीपुर थाना व जनपद कासगंज

3. नीरज पत्नी योगेन्द्र निवासी अल्लीपुर थाना व जनपद कासगंज, 


*थाना सिढ़पुरा-* 

1. विमल जाटव पुत्र उल्फत सिंह निवासी ग्राम बकावली थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज, 


*थाना अमांपुर-*

1) सोनू पुत्र मुनीश्वर निवासी ग्राम कौधा थाना अमांपुर जनपद कासगंज, 

2) ओमकार पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम डोर्रा थाना अमांपुर जनपद कासगंज, 

3) अनिल पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नगला मुख्तयार थाना अमांपुर जनपद कासगंज, 

4) रंजीत पुत्र रमेश निवासी जसूपुरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज, 

5) किशनपाल पुत्र रामस्वरुप निवासी शाहपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

6) मौहर सिंह पुत्र रामस्वरुप निवासी शाहपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

7) हरि सिंह पुत्र कालीचरन निवासी शाहपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

जनपदीय पुलिस की कार्यवाही , अपराधियों को दबोचा,
4/ 5
Oleh