आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label अपराध. Show all posts
Showing posts with label अपराध. Show all posts
શામળાજી પોલીસે ૬૯ હજારના દારૂ સાથે નડિયાદના ૩ બુટલેગરોને દબોચી જેલના સળિયા પાછળ ધકેલ્યા

શામળાજી પોલીસે ૬૯ હજારના દારૂ સાથે નડિયાદના ૩ બુટલેગરોને દબોચી જેલના સળિયા પાછળ ધકેલ્યા

કેતન પ્રણામી અરવલ્લી


             લોકડાઉન અનલોક થતાની સાથે વિદેશી દારૂની માંગમાં વધારો થતા બુટલેગરો વિદેશી દારૂ ઘુસાડવા પ્રયત્નશીલ બન્યા છે કડક દારૂ બંધીના કાયદો કાગળ પર હોય તેમ રાજ્યમાં દેશી-વિદેશી દારૂનો ધૂમ વેપલો થઇ રહ્યો છે. નશાનાં કાળા કારોબારમાં મોટા પ્રમાણમાં નફો રેહેલો હોવાથી બુટલેગરો વિદેશી દારૂ ઘુસાડવા નિતનવા નુસ્ખા અપનાવી રહ્યાં છે. નડિયાદના ત્રણ બુટલેગરોએ એસેન્ટ કારમાં ભરેલ ૬૯ હજારનો વિદેશી દારૂનું આઈ-૨૦ કારમાં પાયલોટિંગ સાથે ઘુસાડવાના પેતરાનો પર્દાફાશ શામળાજી પોલીસે કરી ત્રણ બુટલેગરોને દબોચી લઈ જેલના સળિયા પાછળ ધકેલી દીધા હતા. ૬૯ હજાર રૂપિયાના વિદેશી દારૂ માટે બે-બે લકઝુરિયસ કારનો બુટલેગરોએ ઉપયોગ કરતાં પોલીસ તંત્રમાં પણ આશ્ચર્ય સર્જાયું હતું.

શામળાજી પોલીસ સ્ટેશનના ઇન્ચાર્જ  પીએસઆઈ કે કે રાજપૂતે અને તેમની ટીમે રાજસ્થાન તરફથી આવતાં વાહનોનું સઘન ચેકીંગ હાથધરતા સતત વિદેશી દારૂ ઝડપાઈ રહ્યો છે. શામળાજી પોલીસે કડવઠ ગામની સીમમાં રાજસ્થાન તરફથી આઈ-૨૦ (ગાડી.નં-GJ.07.BN.1264) ને અટકાવી ને કાર ચાલક અન્સાર આફ્તાબ અન્સારીને અટકાવી સઘન પુછપરછ કરતાં પાછળ એસેન્ટ કારમાં વિદેશી દારૂ ભરી આવી રહ્યો છે. તેનું પાયલોટિંગ કરી રહ્યો હોવાનું જણાવતા શામળાજી પોલીસે રાજસ્થાન તરફથી આવી રહેલ એસેન્ટ કાર (ગાડી.નં -GJ.23.H.4921 ) ને અટકાવી કારમાં પાછળના ભાગે સંતાડી રાખેલ વિદેશી દારૂની બોટલ નંગ-૧૩૧ કીં.રૂ.૬૯૨૯૫/- નો જથ્થો જપ્ત કરી ૧) સદામહુસનૈ આફતાબ અન્સારી,૨) ફૈઝાનઅહેમદ મહમદનાદિર અંસારી (બંને,રહે નડિયાદ) ને દબોચી લઈ વિદેશી દારૂ ,આઈ-૨૦ કાર ,એસેન્ટ કાર , ત્રણ મોબાઈલ મળી કુલ રૂ.૬૨૩૭૯૫/- નો મુદ્દામાલ જપ્ત કરી શામળાજી પોલીસે 1)અન્સાર આફ્તાબ અન્સારી,2) સદામહુસનૈ આફતાબ અન્સારી,3) ફૈઝાનઅહેમદ મહમદનાદિર અંસારી (ત્રણે ,રહે નડિયાદ) વિરુદ્ધ પ્રોહિબિશન એક્ટ હેઠળ ગુન્હો નોંધી જેલના સળિયા પાછળ ધકેલી દઈ કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથધરી હતી.
नाना के पास रह रहे बेटे को छुड़ाने के लिए पिता ने लगाई हाईकोर्ट में गुहार

नाना के पास रह रहे बेटे को छुड़ाने के लिए पिता ने लगाई हाईकोर्ट में गुहार


     इलाहाबाद उच्च न्यायालय- पारिवारिक विवाद के कारण अपने नाना के पास रह रहे बेटे को छुड़ाने के लिए एक पिता ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। पिता ने बंदी प्रत्यक्षीकरण अर्जी दाखिल कर कोर्ट से अनुरोध किया है कि उसके बेटे को उसकी सुपुर्दगी में सौंपा जाए। कानपुर नगर के मधुसूदन की अर्जी पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने एसएसपी और सीएमओ कानपुर को निर्देश दिया है कि नाबालिग अंशुमान को इस प्रकार से सुरक्षित हाईकोर्ट लाया जाए कि उसे कोरोना इंफेक्शन न होने पाए।

कोर्ट ने पिता को इसके लिए 15 हजार रुपये नकद महानिबंधक के खाते में जमा करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई 17 जून को होगी। मधुसूदन का कहना है कि उसके बेटे अंशुमान सचान को नाना प्रमोद सचान ने जबरन निरुद्ध कर लिया है। उसे बेटे से मिलने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है। इसलिए बेटे को उनसे मुक्त कराकर याची को अभिरक्षा सौंपी जाए।

कोर्ट ने इस मामले में आठ जून को एसएसपी कानपुर नगर को आदेश दिया था कि अंशुमान को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कानपुर के समक्ष प्रस्तुत कर उसका बयान दर्ज करवाएं। सीएमएम को बयान दर्ज कर हाईकोर्ट को प्रेषित करने का निर्देश दिया था। सीएमएम ने आदेश का पालन करते हुए अंशुमान का बयान रिकार्ड कर हाईकोर्ट को भेजा।

बयान पढ़ने के बाद कोर्ट ने कहा कि इससे ऐसा लगता है कई सवाल अनसुलझे हैं, जिसके लिए बच्चे को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना आवश्यक है। अंशुमान फिलहाल अपने नाना के साथ कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल गांव में रह रहा है।


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
दबंगों ने दूसरों की जमीन पर कर रखा अवैध कब्जा  एसडीएम ने आदेशों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां

दबंगों ने दूसरों की जमीन पर कर रखा अवैध कब्जा एसडीएम ने आदेशों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां

फर्रुखाबाद:

          कमालगंज  विकास खंड के गाँव चौकी रघुनन्दनपुर थाना जहानगंज में  पर दबंग प्रधान  गिरजा देवी के पति रामनिवास ने कब्जा कर लिया और अपने कुछ साथियों के साथ दबंगई दिखा रहे है| खसरा नंबर 106 खलिहान के रूप मे है राजस्व अभिलेखो में दर्ज हैं एव 108 तालाब के रूप में दर्ज है रामनिवास व मंशाराम पुत्रगण रामस्वरूप  दबंग प्रधान अपने साथियों के साथ खलिहान की भूमि व तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया उसमे निर्माण कर रहे हैं



इस वावत उक्त लोगों द्वारा निर्माण सामग्री मौके पर एकत्र कर ली गयी निहासे खोद ली गयी है ऐसी स्थिति में ग्रामसमाज की भूमि पर किये जा रहे निर्माण कार्य को रोका जाना न्यायहित  में अमि आवश्यक है प्रार्थी  ने दिनांक 4/4/2020 को श्रीमान उपजिलाधिकारी सदर फर्रूखाबाद को उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराया परन्तु अभी तक  दबंग प्रधान और उनके साथियों के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तब प्रार्थी मजदूर होकर श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र दे रहा है अत श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त्त लोगों द्वारा खसरा नंबर 106 खलिहान व खसरा नंबर 108 तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य रोके हेतु आदेश पारित करने की कृपा करे

 लेकिन उसके बाद भी अभी तक अधिकारी मौन है| शिकायत के बाद भी कार्यवाही से कतरा रहे है| यहाँ तालाब की खुदाई मनरेगा से भी अभी तक नही करायी गयी है|
दरअसल ग्राम सभा के बने तालाब के किनारे बसे लोगों ने सालों पहले कूड़ा डालकर इस पर कब्जा शुरू कर दिया था। गांव के ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन अब तक जिम्मेदारों ने इसको लेकर कोई पहल नहीं की। गांव के लोगों की मानें तो लगभग पूरा तालाब ही दबंगों के कब्जे में है| समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो तालाब धीरे-धीरे पूरी तरह कब्जे का शिकार हो जाएगा।
तालाब की भूमि पर
   शिकायत एसडीएम  से की  गयी| एसडीएम नें थाना जहानगंज पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिये है| एक
थानाध्यक्ष दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की काफी दिनों से ग्रामीण बहुत परेशान है आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं उसके बावजूद भी नहीं कि दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई दबंगों ने दूसरों की जमीन पर कर रखा अवैध कब्जा
एसडीएम ने आदेशों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां
रीवा जिला मध्प्रदेश कोरोना संकटकाल में जेपी सीमेंट फैक्ट्री ने 135 कर्मचारियों को हटाया, कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

रीवा जिला मध्प्रदेश कोरोना संकटकाल में जेपी सीमेंट फैक्ट्री ने 135 कर्मचारियों को हटाया, कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब


          कोरोना संकटकाल में लागू किया गया लॉकडाऊन, गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी पड़ा है। इस दौर में रीवा की जेपी सीमेंट फैक्ट्री की संवेदनहीनता सामने आई है। दरअसल रीवा की जेपी सीमेंट फैक्ट्री ने कोरोना लॉकडाऊन के दौरान अपने 135 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस जारी कर दिया।
पीड़ित कर्मचारियों ने जबलपुर हाईकोर्ट की शरण ली है जिनकी याचिका को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। मामले पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने रीवा की जेपी सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ नोटिस जारी किया है।हाईकोर्ट ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछा है कि आखिर उन्होने संकट की इस घड़ी में इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से क्यों निकाल दिया। हाईकोर्ट ने जेपी सीमेंट फैक्ट्री को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए दो हफ्तों की मोहलत दी है। मामले पर अगली सुनवाई 15 जून को की जाएगी।


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
प्रयगराज पुलिस की बड़ी कार्यवाही,जिले में अपराध के नियंत्रण के लिए अपराधियों की खोली गई बन्द पड़ी फाइलें

प्रयगराज पुलिस की बड़ी कार्यवाही,जिले में अपराध के नियंत्रण के लिए अपराधियों की खोली गई बन्द पड़ी फाइलें

*प्रयगराज पुलिस की बड़ी कार्यवाही,जिले में अपराध के नियंत्रण के लिए अपराधियों की खोली गई बन्द पड़ी फाइलें*

प्रयगराज पुलिस की बड़ी कार्यवाही,जिले में अपराध के नियंत्रण के लिए अपराधियों की खोली गई बन्द पड़ी फाइलें,


J
 कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने खुलवाई अपराध फाइलें,प्रयागराज पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिये 185 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली  तथा अपराधियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत की बड़ी कार्यवाही.


रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
प्रतापगढ़ में महिला सिपाही के प्रेमी को जिंदा जलाया,उसका वीडियों कर दिया था वायरल, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंक दिये पुलिस के दो वाहन

प्रतापगढ़ में महिला सिपाही के प्रेमी को जिंदा जलाया,उसका वीडियों कर दिया था वायरल, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंक दिये पुलिस के दो वाहन



प्रतापगढ़

         उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सोमवार देर रात 22 वर्षीय युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया। इस वारदात से गुस्साएं मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों संग जमकर बवाल काटा। आक्रोशितों ने पथराव और तोड़फोड़ के बाद पीआरवी वाहन व थाने की जीप जला दी। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचायी। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स के साथ एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। गांव में तनाव को देखते हुए एसपी ने पीएसी बल को तैनात कर दिया।



फतनपुर थाना क्षेत्र के भुजैनी गांव निवासी 22 वर्षीय अंबिका प्रसाद पटेल का अधजला शव देर रात गांव के ही स्कूल के पास बने बाग में पड़ा मिला। बेेटे का शव देखकर घरवालें और ग्रामीण आकोश में आ गये। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने अपना आपा खो दिया और पुलिस टीम पर पथराव शुरु कर दिया। किसी तरह पुलिस कर्मी  अपनी जान बचाकर वहां से भागे और अधिकारियों को सूचित किया। इस दौरान आकोशित ग्रामीणों ने पथराव और तोड़फोड़ के बाद पीआरवी वाहन व फतनपुर थाने की पुलिस जीप को फूंक दिया। ग्रामीणों के बवाल की सूचना पाकर एसपी कई थानों की फोर्स और पीएस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में पता चला है कि मृतक अंबिका पटेल अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम करता था। इनके प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवार में कई बार झगड़ा हो चुका है। हाल में ही युवती का चयन पुलिस​ विभाग में सिपाही के पद पर हो गया और वह इस वक्त कानपुर जिले में तैनात है। कुछ दिन पहले मृतक ने अपनी प्रेमिका का वीडियो वायरल कर दिया था। इस मामले में युवती के परिजनों ने अंबिका के खिलाफ फतनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर घर आया था। आज उसकी अज्ञात बदमाशों ने जिंदा जलाकर हत्या कर दी। उसकी हत्या किसने की है इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जायेगा। फिलहाल गांव की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है।

रिपोर्ट मोहम्मद साबिर
अवैध रेत परिवहन में 379 का मामला दर्ज कर चालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त

अवैध रेत परिवहन में 379 का मामला दर्ज कर चालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त



 जिला सतना  मध्यप्रदेश

            जसो पुलिस ने आज दिनांक 01/06/20 को वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक  UP90T1478 को रोक कर  चेक किया तो ट्रक में पात्रता से अधिक फुल बॉडी के बराबर ओवर लोड रेता पाया गया
 ट्रक चालक जग्गू खैरवार से रेता परिवहन के कागजात चाहे गए जो कोई कागजात नहीं होना बताने पर मौके मे ट्रक क्रमांक  UP90T1478 को समक्ष गवाहों के जप्त कर ट्रक चालक जग्गू खैरवार पिता सरजू खैरवार उम्र 40 वर्ष निवासी कठवरिया थाना बरौधा जिला सतना को गिरफ्तर कर अप. क्र.  131/20 धारा 379 ताहि.व 4/21 खनिज अधियम एवं 113/194(1) मोटर व्हीकल  एक्ट का आरोपी चालक जग्गू खैरवार पिता सरजू खैरावर उम्र 40 वर्ष निवासी कठवरिया थाना बरौधा जिला सतना एवं वाहन मालिक राकेश कुमार पिता रामप्रताप निवासी गरगानका पुरवा थाना कालिंजर बांदा के विरुद्ध कायम किया गया है आरोपी चालक जग्गू खैरवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं पृथक से इस्तगासा तैयार कर खनिज शाखा सतना पेश किया जा रहा है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनी राजपूत 
મેઘરજ પોલીસે રોયણીયા પાસેથી પીકઅપ ડાલામાં કતલખાને લઇ જવાતા ૫ ગૌવંશને બચાવી લીધા: બે કસાઈઓ ફરાર

મેઘરજ પોલીસે રોયણીયા પાસેથી પીકઅપ ડાલામાં કતલખાને લઇ જવાતા ૫ ગૌવંશને બચાવી લીધા: બે કસાઈઓ ફરાર

કેતન પ્રણામી અરવલ્લી


           રાજસ્થાનમાંથી ગેરકાયદેસર પશુઓને મેઘરજના અંતરિયાળ વિસ્તારોમાંથી કસાઈઓ કતલખાને પહોંચાડી રહ્યા હોવાની બાતમી મેઘરજ પીઆઈ જે.પી ભરવાડ ને મળતા મેઘરજ પોલીસે અંતરિયાળ વિસ્તારોના માર્ગો પર સઘન પેટ્રોલિંગ હાથધર્યું હતું.


 રોયણીયા ગામ પાસેથી પીકઅપ ડાલાનો ચાલક પોલીસજીપ જોઈ ડાલુ ભગાવી મૂકી આગળ જઈ ડાલુ મૂકી બે કસાઈઓ રફુચક્કર થતા મેઘરજ પોલીસે પીકપડાલામાં ક્રૂર રીતે ભરેલ ૫ ગૌવંશને બચાવી લઈ ૧.૮૫ લાખનો મુદ્દામાલ કબ્જે કરી કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથધરી હતી. મેઘરજ પોલીસે હાલમાં લોકડાઉનની સ્થિતિના પગલે મેઘરજ તાલુકામાંથી હેરફેર કરતાં વાહનો ઉપર પોલીસ નજર રાખી રહી છે ત્યારે  રોયણીયા ગામ નજીકથી રાજસ્થાન બાજુથી પીકઅપ ડાલુ (ગાડી.નં. જી.જે.૦૧.ઇ.ટી.૯૫૩૪)માં ગેરકાયદેસર ગૌવંશ ભરી પીકપડાલુ પસાર થવાનું હોવાની બાતમી મળતા પોલીસે રોયણીયા ગામના અંતરિયાળ વિસ્તારમાં વોચ ગોઠવી હતી અને વાહનોનું ચેકીંગ હાથધરતાં પીકપડાલામાં રહેલ કસાઈઓ મેઘરજ પોલીસની જીપ જોઈ જતા પીકઅપ ડાલુ દોડાવી મૂક્યું હતું અને થોડે દૂર આગળ પહોંચી પીકપડાલુ રોડ પર મૂકી બે કસાઈઓ ફરાર થઇ જતા મેઘરજ પોલીસે પીકઅપ ડાલામાં ગાય-૪ અને બળદ-૧ ને દોરડા વડે મુશ્કેટાટ મરણતોલ હાલતમાં ઘાસચારાની કે પાણીની સગવડ કર્યા વગર ક્રૂરતા પૂર્વક બાંધેલ ૫ ગૌવંશને કતલખાને પહોંચે તે પહેલા બચાવી લઈ પાંજરાપોળ મોકલી આપવા તજવીજ હાથધરી હતી.મેઘરજ પોલીસે પીકઅપ ડાલામાંથી બચાવી લીધેલ ગૌવંશ નંગ-૫ કીં.રૂ.૩૫૦૦૦/- તથા પીકઅપ ડાલુ મળી કુલ.રૂ.૧૮૫૦૦૦/- નો મુદ્દામાલ જપ્ત કરી બે કસાઈઓ વિરુદ્ધ પ્રાણી અત્યાચાર નિવારણ કલમ હેઠળ ગુન્હો નોંધી ઝડપી પાડવા ચક્રો ગતિમાન કર્યા હતા.
ग्राम पंचायत बछलैया में युवक को चाकुओं से किया हमला गंभीर रूप से हुआं घायल

ग्राम पंचायत बछलैया में युवक को चाकुओं से किया हमला गंभीर रूप से हुआं घायल

फर्रुखाबाद-

     ग्राम पंचायत बछलैया में युवक को चाकुओं से किया हमला गंभीर रूप से हुआं घायल-

-फर्रुखाबाद के ग्राम पंचायत बछलैया में चाकू के मार से युवक को किया घायल कर दिया जैसे ही परिजनों को पता चला परिवार में कोहराम मच गया




घायल सौरभ कुमार प्रजापति पुत्र देशराज प्रजापति सौरभ करीब 8बजे बाहर से घर के लिए पैदल आ रहा था तभी रास्ते में कुछ लोगों ने सौरभ के ऊपर चाकुओं से जान लेवा  हमला कर दिया सौरभ किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा थोड़ी देर चलने के बाद सौरभ गांव के किनारे आकर गिर गया गांवो वालों को पता लगने पर सौरभ के घर सूचना दी परिजनों ने 112नंबर पर पुलिस को सूचना दी सौरभ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया

व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन
भाजपा के नगर पालिका चेयरमैन द्वारा फर्जी हरिजन एक्ट में वरिष्ठ पत्रकार पर झूठा मुकदमा लिखाऐ जाने पर पत्रकार ने खाया जहर सीएचसी में भर्ती

भाजपा के नगर पालिका चेयरमैन द्वारा फर्जी हरिजन एक्ट में वरिष्ठ पत्रकार पर झूठा मुकदमा लिखाऐ जाने पर पत्रकार ने खाया जहर सीएचसी में भर्ती



कायमगंज फर्रुखाबाद


उत्तर प्रदेश योगी सरकार भले ही पत्रकारों के हित में कार्य कर रही हो चाहे जितना सम्मान दे रही हो लेकिन कुछ ऐसे भ्रष्ट नेता है जो झूठे मुकदमों में पत्रकारों पर सरकार का रौब जमाते हुए हरिजन एक्ट का मुकदमा लगवा रहे हैं कायमगंज के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गुप्ता पर झूठा मुकदमा हरिजन एक्ट का लगाया गया पत्रकार ने नगर पालिका में हुए घोटाले की पोल खोलते हुए खबरें लगा दी इसी का रुतबा जमाते हुए चेयरमैन और ईओ ने मिलकर पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसा दिया चेयरमैन अपने कुछ गुंडे पत्रकार के घर पर भेजे





वह गुंडे बाइक से मुंह बांधकर आज सुबह पत्रकार के घर पहुंचे और धमकी देते हुए बोले अगर तुमने चेयरमैन के खिलाफ कोई भी खबर लगाई तो तुम्हें जान से मार दूंगा और तुम्हारे ऊपर सैकड़ों मुकदमे लगवा देंगे इसी सेआहत होकर प्रदीप गुप्ता ने जहर खाकर अपनी जान की बाजी लगा दी और भले ही झूठे मुकदमे में द्रवित थे बाद में परिवार वालों को जानमाल की धमकी मिलने लगी तभी परिवार वालों के भी छक्के छूटने लगे परिवार में सभी लोग डरने लगे की भाजपा की सरकार है और चेयरमैन और ईओ मिलकर के हमारे परिवार को बिल्कुल खत्म करा देंगे इससे आहत होकर पत्रकार ने अपनी जानकी परवाह न करते हुए जहर खा लिया तभी तुरंत इसकी जानकारी परिवार वालों को हो गई आनन-फानन में परिवार वालों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया वहां पर अन्य पत्रकारों को जानकारी हो गई मौके पर जिला अध्यक्ष प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अनिल वर्मा शेखर मौके पर पहुंचे और सैकड़ों पत्रकार मौजूद हो गए तभी एसडीएम कायमगंज मौके पर पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों को धमकाते हुए कहा अगर आप लोग ज्यादा उपद्रव करोगे तो आप लोगों के खिलाफ 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा दूंगा तभी पत्रकारों में और रोष आ गया तभी पत्रकार मिलकर के एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तभी कोतवाल कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सत्ता के रौव में आकर चेयरमैन और ईओ ने मिलकर के दलित उत्पीड़न का फर्जीमुकदमा दर्ज करवा दिया इसीलिए आज जनपद फर्रुखाबाद में सभी पत्रकारों ने मिलकर के एक दिवसी उपवास किया कि जो पत्रकारों के साथ अत्याचार हो रहा है और झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं यह है तुरंत वापस लिए जाएं एसडीएम ने सीओ को जांच के लिए आदेश पत्रकार की पत्नी ने पति की नाजुक हालत को देखते हुए चेयरमैन ईओ और जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी सीओ ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश और वहीं पर मौके पर पहुंचे सपा के जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी ने कहा कि इस सरकार में पत्रकारों पर चरम सीमा पर अत्याचार हो रहे हैं और झूठे मुकदमा लगाए जा रहे हैं इनको तुरंत वापस लिया जाए। और वहीं पर भाजपा केक्षेत्रीय विधायक अमर सिंह खटीक मौके पर पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की हर संभव मदद करने को हम तैयार हैं आप लोगों का हर तरह से साथ देंगे और अपनी सरकार में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने देंगे हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आज जनपद फर्रुखाबाद में सभी पत्रकार साथियों ने मिलकर की पत्रकारों पर जो भी झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं उनकी विरोध में 1 दिन का उपवास किया और कहा अगर यह मुकदमा वापस नहीं हुए तो हम लोग ब्लॉक स्तर से लेकर के प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेंगे।

जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने ईओ और जेई के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने प्रदीप गुप्ता के ने अधिकारियों और चेयरमैन द्वारा आहत हो कर ज़हरीला पदार्थ पीने को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ और धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आदेश।


ब्यूरो रिपोर्ट
आज तक 24 न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह