आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label अपराध. Show all posts
Showing posts with label अपराध. Show all posts
  इस डाकू को तलाश रही 3 राज्यों की 150 से ज्यादा पुलिस, वीडियो जारी कर कांग्रेस विधायक को दी है धमकी

इस डाकू को तलाश रही 3 राज्यों की 150 से ज्यादा पुलिस, वीडियो जारी कर कांग्रेस विधायक को दी है धमकी

 इस कुख्यात डकैत का मनोबल इतना बढ़ गया कि उसने कांग्रेस के विधायक को जान से मारने की धमकी तक दी है। जिसके बाद अब तीन राज्यों की 150 से ज्यादा पुलिस अब उसके पीछे पड़ गई है। राजस्थान और दो पड़ोसी राज्यों की पुलिस इस दुर्दांत को पकड़ने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि डकैत जगन गुर्जर ने एक वीडियो जारी किया था और उसने कांग्रेस विधायक गिरराज सिंह मलिंगा को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद अब पुलिस उसे जमीन-आसमान कर ढूंढने में लगी है।


जब डकैत जगन गुर्जर ने 24 जनवरी को यह वीडियो जारी किया था तब ढोलपुर के बारी विधानसभा सीट से विधायक गिरराज सिंह मलिंगा ने उसे चुनौती दी थी कि वो उनका सामना करे। पुलिस ने कहा है कि ढोलपुर पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। यह टीम चंबल के बीहड़ों में इस डकैत को तलाश रही है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर डकैत  की तलाश की जा रही है। मध्य प्रदेश में एक टीम इस काम में 2 ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है।


हैकर ने यौन शोषण का वीडियो चला 60 बच्चों को 'डराया

हैकर ने यौन शोषण का वीडियो चला 60 बच्चों को 'डराया

 हैकर ने यौन शोषण का वीडियो चला 60 बच्चों को 'डराया


जूमबॉम्बिंग की एक चौंकाने वाली कहानी में, एक हैकर ने बाल यौन शोषण के फुटेज को स्ट्रीम कर दिया। उस वक्त दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के प्लायमाउथ में वीडियो मीट एप जूम पर लगभग 60 बच्चे फिटनेस क्लास में भाग ले रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब प्लायमाउथ, डेवोन में एक स्पोर्ट्स क्लब द्वारा इस सप्ताह कक्षा चलाई जा रही थी। तभी अचानक इस क्लास के युवा प्रतिभागियों के सामने 'बेहद परेशान' कर देने वाला वीडियो आ गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जूम कॉलज का ब्योरा प्रकाशित करने के बाद उस हैकर की पहचान हो सकी। 

डिवाइस की सुरक्षा सेटिंग्स को समझने का आग्रह

जासूसी अधिकारी लेस्ली बुल्ले ने कहा, 'हम प्लायमाउथ सेफगार्डिंग चिल्ड्रन पार्टनरशिप के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और मेरा अनुरोध है कि यदि आप इससे प्रभावित हुए हैं, तो आप आगे आएं और हमें बताएं कि आप कौन हैं ताकि हम आपको आवश्यक सलाह और सहायता दे सकें।' पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपने डिवाइस की सुरक्षा सेटिंग्स को समझने का आग्रह किया है। 

पिछले महीने ही यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने लोगों को जूम वीडियो मीटिंग्स के दौरान पोर्न सामग्री के पॉप अप होने के बारे में चेतावनी दी थी। कानून प्रवर्तन एजेंसी की बोस्टन शाखा ने कहा कि उसे कॉन्फ्रेंस की कई रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें अश्लील या घृणास्पद फोटो और धमकी भरी भाषा द्वारा परेशान करने की बात कही गई है। मार्च के अंत में, मैसाचुसेट्स स्थित एक हाईस्कूल ने बताया कि जब एक शिक्षक टेलीकॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर जूम का उपयोग करके एक ऑनलाइन क्लास चला रहे थे, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने क्लास में प्रवेश किया था। 

छापेमारी के दौरान दो अभियुक्त कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान दो अभियुक्त कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

 

फर्रुखाबाद

 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने छापेमारी में अवैध कच्ची शराब केे साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास पुलिस को बरामदगी में 16 पेटी अवैध देशी शराब व स्कूटी मिली है। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।


अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना जहानगंज पुलिस ने एसओजी व आबकारी टीम के सहयोग से थाना जहानगंज क्षेत्र देशी शराब का ठेका नगला भाऊ मझगांव से 16 पेटी शराब व एक स्कूटी के साथ दो अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी सिंधौली थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़ व अवनीश पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नगला भाऊ थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामदगी में मिली अवैध कच्ची शराब व स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेेल भेज दिया।

मुकेश हत्याकाण्ड के तीनों आरोपी गिरफ्तार

मुकेश हत्याकाण्ड के तीनों आरोपी गिरफ्तार

मेरापुर फर्रुखाबाद । मुकेश  हत्याकांड में वांछित चल रहे तीन हत्यारोपियों को मेरापुर थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया।

थाने के गांव हथौडा़ निवासी मुकेश जाटव की शराब पिलाकर पीट पीट कर 29 जनवरी की शाम हत्या कर दी गई थी।

मुकेश को सेंट्रो कार से आरोपी अचरा चौराहा पर शराब पिलाने के लिये ले गये थे। वापस घर जाते समय गांव जरहरी के पास रास्ते में आरोपियों ने मुकेश की पीट पीट कर हत्या कर दी थी और आरोपियों ने ही कार से मुकेश का शव घर पंहुचाया था।


जिसमें मुकेश के छोटे भाई रविंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने गांव के ही देशराज पुत्र सुखराम, कश्मीर पुत्र लालमन ,निर्वेश पुत्र जवाहरलाल के विरुद्ध धारा 302 एवं 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। भागने की फिराक में अचरा चौराहा पर खड़े उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे देशराज, कश्मीर एवं निर्वेश को मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया।

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

किशोरी को भगा ले जाने वाला बलात्कारी गिरफ्तार गया जेल

किशोरी को भगा ले जाने वाला बलात्कारी गिरफ्तार गया जेल

 मेरापुर फर्रुखाबाद। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं बलात्कार के आरोप में बांछित चल रहे थाना क्षेत्र गांव बरखिरिया निवासी युवक आशीष उर्फ अंकुर यादव को उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया ने मय उप निरीक्षक मोहित मिश्रा व हमराह अरविंद सिंह एवं संजीव कुमार  के सहयोग से  संकिसा काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 



पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धारा 376 एवं 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर दी है। 

उपरोक्त अभियुक्त अंकुर अपने पिता परसादी लाल, माता, चाचा केशराम एवं चचेरे भाई विपिन कुमार के सहयोग से थाना क्षेत्र के एक गांव  निवासी की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। 

पुलिस वाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व किशोरी को बरामद कर लिया गया।

चीफ ब्यूरो सोनू राजपूत की रिपोर्ट