आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label KOVID-19. Show all posts
Showing posts with label KOVID-19. Show all posts
जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन कराने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन कराने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त अधिकारियों, संभ्रान्त नागरिक एवं धर्म गुरूओं से अपील करते हुए कहा कि कोविड महामारी का द्वितीय स्टेज का संक्रमण फैलाना प्रारम्भ हो गया है। सभी कोविड बचाव नियमों का पालन करें मास्क लगाये।

सभी संभ्रान्त नागरिक, धर्मगुरू एवं जनसामान्य से की अपील 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तिय बगैर समय गवाये कराये कोविड वैक्सीनेशन। प्रत्येक विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने सभी कर्मचारियों का 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अन्य प्रदेश महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली आदि जगहा कोविड़ संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहां से आने वाले व्यक्ति अपना कोविड टेस्ट कराकर जनपद में प्रवेश करे। अन्यथा जनपद में प्रवेश करते ही कोविड टेस्ट कराए। यदि वह कोविड टेस्ट नहीं कराते है तो जनपद नागरिक होने के नाते जिला प्रशासन को तत्काल सूचना उपलब्ध करायें।

समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पताल, लोहिया अस्पताल में निःशुल्क कोविड टीका लगाया जा रहा है। सभी संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना टीका अवश्य लगवाये। कोविड की दोनो डोज अवश्य/समय पर लगवाई जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

कोरोना से जीतने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं :  डॉ विभाष

कोरोना से जीतने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं : डॉ विभाष

बागपत। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने कहा कि कोरोना का संक्रमण फिर दोबारा पैर पसारने लगा है, 

ऐसे में लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना से जीतने के लिए सभी लोग सरकार के निर्देशानुसार  बनाए गए क्रम में अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। 

डॉ विभाष राजपूत ने बताया कि बागपत ब्लाक क्षेत्र में पड़ने वाली सीएचसी बागपत व सीएचसी सरूरपुर में इस समय 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियो को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। यह वैक्सीन सोमवार से लेकर शनिवार तक पूरे सप्ताह सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक लगाई जा रही है। 

इसके अलावा अर्बन हेल्थ पोस्ट ठाकुरद्वारा बागपत, पीएचसी टटीरी व  पीएचसी धनोरा सिल्वर नगर में सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जा रही है। बताया कि आगामी 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को  कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने सभी से कोविड से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, हाथों को दिन में कई बार सेनेटाइजर से धोने तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट 

मोo8865007133

इंदौर कोरोना संडे लॉकडाउन फिर भी 477 नए पॉजिटिव मिले..

इंदौर कोरोना संडे लॉकडाउन फिर भी 477 नए पॉजिटिव मिले..

इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। शहर में मंगलवार को कोराना संदिग्ध 4256 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 477 मरीज पाजिटिव आए। अब तक 8 लाख 99 हजार 659 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। फिलहाल 2240 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। 

मंगलवार को 411 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर गए। मंगलवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। अब तक शहर में 947 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की 80 टीमों ने मंगलवार को 2993 लोगों को टीका लगाया। मंगलवार को सिर्फ निजी अस्पतालों में ही टीकाकरण हुआ। इस वजह से टीका लगवाने वालों की संख्या कम रही है। इस दिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1559 लोगों को टीका लगाया गया। 

वहीं 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमार 1559 लोगों को टीका लगा। मंगलवार को 263 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली और 86 को दूसरी व 34 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली और आठ को दूसरी डोज लगी।

ब्यूरो  रिपोर्ट सोनी राजपूत की रिपोर्ट 

देश में 24 घंटे में करीब 36,000 मरीज मिले, एक्टिव केस का आंकड़ा आज 2.5 लाख के पार होगा

देश में 24 घंटे में करीब 36,000 मरीज मिले, एक्टिव केस का आंकड़ा आज 2.5 लाख के पार होगा

देश में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को 35,838 लोग पॉजिटिव पाए गए। 17,793 ठीक हुए और 171 की मौत हो गई। इसके साथ ही इलाज करा रहे मरीज, मतलब एक्टिव केस का आंकड़ा 2 लाख 49 हजार 197 हो गया। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 17,862 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नए संक्रमितों का आंकड़ा 5 दिसंबर के बाद, यानी 101 दिन में सबसे ज्यादा है। 5 दिसंबर को 36,010 केस आए थे। इसके बाद इनमें गिरावट आती गई।

देश में अब तक कुल 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 302 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 1 करोड़ 10 लाख 61 हजार 170 ठीक हुए हैं, जबकि 1 लाख 59 हजार 250 लोगों की मौत भी हुई है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से गुजरात के अहमदाबाद में उद्यानों और पार्कों को गुरुवार से अगले आदेश तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अहमदाबाद ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिस्ट सिस्टम ने भी बसों की सर्विस पर भी रोक लगा दी है।
एलायंस एयर, इंडिगो और एयर एशिया ने 7 पैसेंजरों को फ्लाइट में बैठने से रोक दिया। यह फैसला कोरोना नियमों का पालन न करने को लेकर किया गया। इससे पहले 13 मार्च को DGCA ने कहा था कि फ्लाइट के दौरान अगर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया तो पैसेंजरों को ट्रैवल करने की इजाजत नहीं होगी।
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्राइमरी स्टूडेंट्स को राहत दी है। अब कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक के करीब 40 लाख बच्चों को एग्जाम नहीं देने होंगे। इन स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम के ही अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा।
राजस्थान में 6वीं और 7वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से करवाने का फैसला किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में बिहार की स्थिति महाराष्ट्र या अन्य राज्यों जैसी नहीं है। सरकार रात 9 बजे रोज के डेटा की समीक्षा करती है। उन्होंने साफ किया कि बिहार में स्कूल-कॉलेज पहले की तरह चलेंगे, इन्हें रोकने की जरूरत नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24 न्यूज़
यूपी में नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन की जरूरत नहीं : मंत्री

यूपी में नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन की जरूरत नहीं : मंत्री

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के बावजूद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के किसी भी हिस्से में रात में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने से इनकार किया है। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी तंत्र कोरोना मामलों को रोकने के लिए फोकस और कॉन्टेक्ट/टारगेट टेस्टिंग जैसे निवारक कदमों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "होली के त्योहार के मद्देनजर हवाई यात्रियों और बाहर से आने वाले अन्य यात्रियों का हवाई अड्डे, रेलवे प्लेटफार्मों और बस स्टेशनों पर परीक्षण किया जाएगा। 250 मीटर के क्षेत्र में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, भले ही किसी हिस्से से एक मामला सामने आया हो।" उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों की तरह भयावह नहीं है, इसलिए नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, राज्य के लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का अनुपालन करने की सलाह दी जा रही है। पुलिस और जिला अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक जगहों पर लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 मामलों में उछाल से निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से दो-तरफा रणनीति अपनाने को कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को न केवल 15 दिनों के लिए टेस्टिंग ड्राइव शुरू करने को कहा है, बल्कि घातक वायरस के प्रसार से निपटने के लिए 31 मार्च तक 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य भी रखने का निर्देश दिया है।

पिछले 24 घंटों में प्रयागराज से 42 और लखनऊ से कोरोना के 28 मामले सामने आए हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

संकिसा में 60 वर्ष के लोगों के लगाये गये टीका

संकिसा में 60 वर्ष के लोगों के लगाये गये टीका

मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संकिसा में कोविड-19 के वैक्सीन आम लोगों के लगाए जाने का कार्य शुरु हो गया है।

टीकाकरण का कार्य 1 सप्ताह तक चलेगा। 

टीका जिन लोगों की उम्र 60 वर्ष से ऊपर है उन लोगों के मुफ्त में टीका लगाया गया।  मंगलवार को थाना मेरापुर गांव पुनपालपुर निवासी रामनरेश वर्मा के पहला टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट सुरेंद्र यादव ने डॉक्टर नीरज यादव की देखरेख में लगाया। 

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

મોડાસા નગરપાલિકાના સાબલીયા સ્ટેટ, આયશા કરીમ સોસાયટી આરાધના એપાર્ટમેંટ  ર્વિસ્તાર કન્ટેઇનમેન્ટ ઝોનમાં સમાવિશષ્ટ

મોડાસા નગરપાલિકાના સાબલીયા સ્ટેટ, આયશા કરીમ સોસાયટી આરાધના એપાર્ટમેંટ ર્વિસ્તાર કન્ટેઇનમેન્ટ ઝોનમાં સમાવિશષ્ટ

કેતન પ્રણામી અરવલ્લી


બફર ઝોન વિસ્તારમાં  ૨  જૂલાઇ સુધી લોકોની અવર-જવર પર  પ. કિ.મી  ત્રિજયામાં પ્રતિબંધ

મોડાસા,  હાલમાં વિશ્વભરમાં કોરોના વાયરસ COVID-19 ને વર્લ્ડ હેલ્થ ઓર્ગેનાઇઝેશન દ્રારા વૈશ્વિક મહામારી જાહેર કરેલ છે. ભારતમાં પણ COVID-19 ના કુલ-૧,૮૦,૦૦૦ થી વધારે કેસો નોંધાયેલ છે. જે બાબતે ભારત સરકારશ્રી અને ગુજરાત સરકારશ્રી દ્રારા સમયાંતરે કોરોના વાયરસ COVID-19 ને ફેલાતો અટકાવવા માટે વિવિધ માર્ગદર્શિકા જાહેર કરવામાં આવેલ છે.

જે અનુસંધાને કોરોના વાયરસ COVID-19 ઝડપી સંક્રમણને ધ્યાને લેતાં તકેદારીના ભાગરૂપે લોકોની વધુ અવર-જવર વાળા જાહેર અને ખાનગી સ્થળોએ વાયરસને ફેલાતો અટકાવવા સારુપ્રતીબંધિત કરવામાં આવે છે. જે અંતર્ગત  અરવલ્લી જિલ્લામાં કોરોનાનો પોઝીટીવ કેસ મોડાસા નગરપાલિકાના સાબલીયા સ્ટેટ, આયશા કરીમ સોસાયટી, આરાધના એપાર્ટમેંટ  ર્વિસ્તારમાં નોંધાતા અરવલ્લી જિલ્લા કલેકટર શ્રી અમૃતેશ ઔરંગાબાદકરને તેમને મળેલી સત્તાની રૂએ ફોજદારી કાર્યરીતી અધિનિયમ-૧૯૭૩ (૧૯૭૪ નો બીજો અધિનિયમ) ની કલમ-૧૪૪, ધ એપેડેમીક ડીસીઝ એકટ,૧૮૯૭ અને   ડિઝાસ્ટર મેનેજમેન્ટ એક્ટની કલમ-૩૦ તથા ૩૪ અન્વયે વાયરસ ઝડપી સંક્રમણને ધ્યાને લેતાં લોકોની સુરક્ષા બાબતે તકેદારી પગલાંરૂપે  COVID-19 નો Containment Area (નિયંત્રિત વિસ્તાર) તરીકે જાહેર કરી લોકોની અવરજવર ઉપર  પ્રતિબંધ ફરમાવ્યા છે.
            જેમાં COVID-19 નો કેસ મળી આવેલ  મોડાસા મોડાસા નગરપાલિકાના સાબલીયા સ્ટેટ, આયશા કરીમ સોસાયટી, આરાધના એપાર્ટમેંટ  વિસ્તારને COVID-19 Containment Area તરીકે જાહેર કરવામાં આવેલ છે. જયારે પાંચ કિ.મી વિસ્તારને બફર ઝોન જાહેર કરેલ છે. જેમાં આ વિસ્તારના એન્ટ્રી અને એક્ઝીટ પોઇન્ટ પર થર્મલ સ્ક્રીનીંગ, વિસ્તારને આવરી લેતા મુખ્ય માર્ગો પર ચૂસ્ત પોલીસ બંદોબસ્ત તેમજ આવશ્યક સેવાઓ( તબીબી સેવાઓ અને કાયદો અને વ્યવસ્થા સંબંધિત ફરજો સહિત) અને સરકારી વ્યવસ્થાપનની સાતત્યતા જાળવવા સિવાયની પરવાનગી વગર વસ્તીની આવાન-જાવનની પ્રવૃતિઓ પર જરૂરી  નિયંત્રણો મુક્યા છે.
       આ જાહેરનામા અન્વયે સરકારી ફરજ ઉપરની વ્યક્તિઓ, વિસ્તારમાંથી પસાર થતાં તમામ માલવાહક વાહનો, આવશ્યક ચીજવસ્તુનું વેચાણ કરતાં પાસ ધારકો તેમજ ત્યાં આવેલા ખેતીવાડી ઉત્પન્ન બજાર સમિતિ અને જથ્થાબંધ બજારોને નિયંત્રણમાંથી મુક્તિ આપવામાં આવશે, આ જાહેરનામુ તા.  ૨ જુલાઇ ૨૦૨૦ સુધી અમલી રહેશે જો કોઇ આ હુકમનો ભંગ કરતા માલૂમ પડશે તો તેમની વિરૂધ્ધ ભારતીય દંડ સંહિતા-૧૮૬૦ ની કલમ-૧૮૮, ધ  એપેડેમીક ડીસીઝ એકટ ૧૮૯૭ ધ ગુજરાત એપેડેમીક  રેગ્યુલેશન, ૨૦૨૦ અને ડિઝાસ્ટર મેનેજમેન્ટ એક્ટની કલમ-૫૧ થી ૫૮ મુજબ શિક્ષાને પાત્ર થશે.
पुलिस की लापरवाही से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले मोहल्ले में मौज मस्ती से आदान प्रदान कर रही जनता कोई नहीं डर

पुलिस की लापरवाही से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले मोहल्ले में मौज मस्ती से आदान प्रदान कर रही जनता कोई नहीं डर


फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली कस्बा प्रभारी सुबोध कुमार यादव की लापरवाही से जनता आराम से सरेआम घूमते हुए नजर आ रही है डाक खाना गली में 3 दिन पहले एक संक्रमित मरीज मिला था जिसके कारण पूरा बाजार हॉटस्पॉट हो गया है जिस मोहल्ले में संक्रमित मरीज मिला है उसमें पुलिस की ना मौजूदगी में जनता खुलेआम घूमती नजर आ रही है नवाबगंज थाना पुलिस आराम से सोते हुए नजर आ रही है किसी प्रकार



की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जनता बेखौफ हो करके घूम रही है जनता को किसी प्रकार का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई और पाबंदी लगाते हुए नजर नहीं आ रहा है नवाबगंज ससुरा में बैरी कटिंग लगाने के बावजूद भेजो मौज मस्ती लेते हुए बेरी के टिंक को बचाते हुए निकल जा रहे हैं नवाबगंज कोतवाली के पीछे कोरोना संक्रमित मरीज मिला था वहीं से लोग गुजर रहे हैं पुलिस प्रशासन मौज-मस्ती कर रहा है
क्या है कोरोना वायरस  , बीमारी या अफवाह !

क्या है कोरोना वायरस , बीमारी या अफवाह !

ब्यूरो रिपोर्ट-RK वर्मा

कोरोना से बचने के लिए सतर्क रहें और निर्देशों का पालन करें |
(Kovid -19) कोरोना अभी तक ला-इलाज़ वायरस है जो कि चीन से फैला है और यह विश्व में महामारी का रूप ले चुका है। जो विश्व के लगभग 146 देशो  में फैल चुका है और इसकी चपेट से विश्व की माहा शक्ति कहे जाने वाले विकशित देश भी नहीं बच सके हैं। लेकिन भारत में गन्दी राजनीति करने वाले कुछ लोग इसे अफवाह बताकर लोगों को भ्रमित कर सुर्ख़ियों में रहने का प्रयास कर रहे है ।
      गौरतलब है कि विश्व में यह  आंकड़ा 2 लाख से पार हो चुका है। भारत में जनसत्ता  न्यूज नेटवर्क के अनुसार ऐसे लगभग 400 मामलों  की पुष्टि हुई है जिसकी निगरानी स्वयं प्रधान मंत्री कर रहे हैं। विश्व शवा
स्थ्य संगठन  (WHO)  यह एक ऐसी महामारी है जिसका अभी तक कोई सटीक इलाज़ नहीं है। सिर्फ सतर्कता बरतने के बाद ही इससे बचा जा सकता है। भारतिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीमारी को गंभीरता से लेते हुए आज दिनांक 22 मार्च 2020 को एक अध्यादेश जनता कर्फ्यू के नाम से जारी किया है जिसमें जनता से अपील की गई है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें क्योंकि KOVID-19 वायरस एक दूसरे के सम्पर्क में आने से फैलता है।
क्योंकि यह वायरस लगभग बिना किसी के सम्पर्क में आये कुछ घंटों तक जीवित रह सकता है उसके बाद यह स्वतः ही नष्ट हो जाता है।
        भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये गए इस अभियान के तहत प्रशासन का तो पूर्ण सहयोग तो रहा ही है अपितु जनता भी इस महासंग्राम में पूर्ण सहयोग दे रही है।

kovid-19 के लक्षण ।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर बहती नाक गले में खराश ,खांशी बुखार ,जैसे लक्षणों से होती है। और ज्यादा गंभीर होने  पर न्युमोनिया और स्वांश लेने में दिक्कत होती है ।

कोरोना से बचाव

अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें मुँह और हाथों को ढककर रखें घर के फर्श, दरवाजों और लगातार स्तेमाल होने वाले (कुंडी टेबल विजली का स्विच फोन हैंडल कीबोर्ड टॉयलेट सिंक और अन्य ) को बार बार साबुन/पानी ,ब्लीच और एल्कोहल के इस्तेमाल  से बार-बार साफ करते रहें । हाथों को बार बार 2साबुन से 20 सेकंड तक धोएं अगर घर में कोई बीमार व्यक्ति है तो उसके द्वारा किये गए कूड़े , कपड़ों ,बर्तनों ,को हटाते समय मुहँ और हाथो को ढ़ककर रखें और हटाने के बाद मुंह और हाथ अच्छी तरह से साफ जर लें। घरों से अनावश्यक ना निकलें और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें । यह रोग बुजर्गों अस्थमा डाईविटीज और दिल की बीमारी वाले लोगों के लिए जल्दी संक्रमित होता है और घातक होता है |
     बताया जा रहा है कि भारत में अभी यह  वायरस STAGE-2 पर है  | और यदि सही कदम नहीं उठाये गए तो  STAGE-3 यह विकराल रूप ले सकता है |  अत: सरकार द्वारा लिए गए निर्देशों का पालन कर इसकी रोकथाम में भागीदार बनें और भ्रमित या भयभीत न हों | सतर्कता बनाये रखें |


आजतक24न्यूज कासगंज