आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label KOVID-19. Show all posts
Showing posts with label KOVID-19. Show all posts
स्वास्थ्य विभाग यू. टी. सेक्टर 16 अस्पताल के डाक्टर यादविंद्र सिंह व टीम ने  लेबर चौक सैक्टर 40C में वैक्सीनेशन कैंप लगाया

स्वास्थ्य विभाग यू. टी. सेक्टर 16 अस्पताल के डाक्टर यादविंद्र सिंह व टीम ने लेबर चौक सैक्टर 40C में वैक्सीनेशन कैंप लगाया

चंडीगढ़ । स्वास्थ्य विभाग यू. टी. सेक्टर 16 अस्पताल के डाक्टर यादविंद्र सिंह व टीम ने  लेबर चौक सैक्टर 40C में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

संस्था द्वारा कैप मे शीतल जल, चाय तथा दोपहर के भोजन की सुविधा की गई थी।आज इस कैंप मे 170 मज़दूर वर्ग के लोगो को टीका लगाया गया।  मज़दूर समिति के प्रधान  श्री राजकुमार तथा सतनाम सिंह ने बताया कि यह लेबर चौक पर दूसरा वैक्सीनेशन कैंप एरिया पार्षद श्रीमती गुरब्खश रावत के सहयोग से लगवाया गया।

श्रीमती गुरब्खश रावत ने इस कैंप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व मज़दूर संगठन का हौसला बढ़ाया । संस्था ने श्रीमती रावत व वैक्सीनेशन कैंप के डाक्टर एंव टीम का स्वागत किया। संस्था द्वारा कैंप का भरपूर प्रचार किया गया ताकि ज़्यादा से ज़्यादा मज़दूरों को लाभ हो सके। श्रीमती गुरबखश रावत  ने इस मौके पर सभी का हौसला बढ़ाया तथा सभी से अनुरोध किया कि अपने आसपास के सभी लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। संस्था की ओर से इस कैंप मे भरपूर सहयोग मिला। प्रधान- राजकुमार  मज़दूर समिति,  चंडीगढ़ ।

जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़

 श्री कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर -17 को कोविड -19महामारी में दी सेवाओं के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) से प्रतिबद्धता का प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया

श्री कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर -17 को कोविड -19महामारी में दी सेवाओं के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) से प्रतिबद्धता का प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया

 जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ 

चंडीगढ़


 श्री कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर -17 को कोविड -19 महामारी के खिलाफ सुरक्षा को बढ़ावा देने और समाज की सेवा के लिए समर्पित और अथक प्रतिबद्धता के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) से प्रतिबद्धता का प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित होने के लिए गर्व महसूस करते हैं,





श्री पंछी ने संतोष शुक्ला अध्यक्ष  वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स का धन्यवाद किया और आम जनता से चंडीगढ़ प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने और हमेशा मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। भीड़ से बचें - सुरक्षित रहें।


एल सी अरोड़ा

Gen.Secy

बिना किसी टेस्ट के कैसे बना रहे स्वास्थ्य कर्मी रिपोर्ट को निगेटिव और पॉजिटिव

बिना किसी टेस्ट के कैसे बना रहे स्वास्थ्य कर्मी रिपोर्ट को निगेटिव और पॉजिटिव

 फर्रुखाबाद ब्रेकिंग - । पंचायत चुनाव के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का फर्जीबाड़ा

खुलेआम कोरोना रिपोर्ट को 200 रुपये में बना रहे पॉजिटिव और निगेटिव

बिना किसी टेस्ट के कैसे बना रहे स्वास्थ्य कर्मी रिपोर्ट को निगेटिव और पॉजिटिव

सी एच सी नबावगंज में तैनात स्वास्थ्य कर्मी की करतूत

मोदी सरकार को दे रहा खुलेआम चैलेंज 

जांच किटों की किल्लत बता कर 

खुले आम बसूली करने में लगा स्वास्थ्य कर्मी

ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) बिजय पाल की करतूत का बीडीओ हुआ सोसल मीडिया पर वायरल 

ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना आपदा के दौरान पैसे कमाने नया फार्मूला

जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को नही कोई जानकारी

डीएम ने बायरल बीडीओ का लिया संज्ञान 

सरकार की लचर ब्यबस्था का मजाक उड़ा रहा स्वास्थ्य कर्मी बिजय पाल 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज का मामला

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़

कोरोना को काबू पाने केलिए युवा ग्राम प्रधान ने कसी कमर

कोरोना को काबू पाने केलिए युवा ग्राम प्रधान ने कसी कमर

कमालगंज फर्रुखाबाद । कोरोना को काबू पाने केलिए युवा ग्राम प्रधान ने कसी कमर ।

कमालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत ताजपुर के युवा प्रधान ने गली व घरों को कराया सैनिटाइजर  कोरोना महामारी को देखते हुए  ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से की अपील कि बिना काम के घर से  बहार न निकले  और ज्यादा  से ज्यादा मास्क लगाएं रहे आप लोग अपने घरों में ही रहे तभी हम आप सब लोगों मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं ग्राम प्रधान ने गलीयो व घरों के बाहर और घरों के अंदर कराया सैनिटाइजर और ग्रामीणों को घरों के अंदर रहने की अपील की


व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन

कोरोना की इस आपात घड़ी में मानवता की सेवा का अहम रखते हुए प्रॉपर्टी कंसलटेंट ,एसोसिएशन, चंडीगढ़ की और से प्रसाशन को ऑक्सीजन के 20 सिलेंडर  दिए

कोरोना की इस आपात घड़ी में मानवता की सेवा का अहम रखते हुए प्रॉपर्टी कंसलटेंट ,एसोसिएशन, चंडीगढ़ की और से प्रसाशन को ऑक्सीजन के 20 सिलेंडर दिए

चंडीगढ़ । कोरोना की इस आपात घड़ी में मानवता की सेवा का अहम रखते हुए प्रॉपर्टी कंसलटेंट , एसोसिएशन, चंडीगढ़ की और से प्रसाशन को ऑक्सीजन के 20 सिलेंडर दिए। 

       

कोरोना की इस आपात घड़ी में मानवता की सेवा का अहम रखते हुए प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन, चंडीगढ़ की और से प्रसाशन को ऑक्सीजन के 20 सिलेंडर जिनकी क्षमता 47 लीटर थी दान दिए, एडवाइजर मनोज परिदा को यह सौंपे गए। एडवाइजर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर दानी सज्जनों और संस्थाओं इत्यादि से कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आने की अपील की थी। एसोसिएशन के सदस्यों ने परिदा की दिन रात कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त सहायता व सुविधाएं जुटाने के लिए तारीफ की। इसमें एसोसिएशन के चेयरमैन कमलजीत सिंह पंछी, प्रेजिडेंट कमल गुप्ता, पैट्रन त्रिलोचन सिंह उर्फ बिट्टू, महासचिव सुनील कुमार, एडवाइजर जेके बेदी, फाइनेंस सेक्रेटरी मनप्रीत सिंह मौजूद रहे।एसोसिएशन के चेयरमैन कमलजीत सिंह पंछी, प्रेजिडेंट कमल गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन शहर के विभिन्न हिस्सों में चंडीगढ़ प्रशासन की मदद से टीकाकरण शिविर आयोजित करने की योजना बना रहा है ताकि उन निवासियों की मदद की जा सके जो टीकाकरण के लिए यहां-वहां नहीं जा पा रहे हैं।

जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़

बिना मास्क पहने हुए व बेवजह घूमने वाले लोगो पर सख्ती से की गई कार्यवाही

बिना मास्क पहने हुए व बेवजह घूमने वाले लोगो पर सख्ती से की गई कार्यवाही

 जिला धार मध्य प्रदेश। धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र में भैसोला चौपाटी  चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर गरिमा शाक्य प्रधान आरक्षक दीप चंदेल व चौकी के समस्त स्टाफ सहित बेवजह घुमने वाले व बिना मास्क पहने हुए लोगो पर कड़ी कार्यवाही की गई। 





कार्यवाही के साथ-साथ लोगो चालान भी काटे गए।साथ ही लोगो को हिदायत भी दी गई कि इस महामारी में बेवजह घर से बाहर न निकले व अपने घरों में ही रहे ताकि इस बीमारी से खुद भी बचे व परिवार को भी बचाये।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनी राजपूत 

कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु मनमाना शुल्क वसूलने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु मनमाना शुल्क वसूलने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

एटा । संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु एम्बुलेंस यात्रा का पैसा निर्धारित दर पर लिया जाए मनमाना यात्रा शुल्क बसूलने बाले संचालक बख्शे नहीं जायेंगे । यह चेताबनी दी हैं जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु उनके आवास अथवा चिकित्सारत हॉस्पीटल से रेफरल हॉस्पीटल, कोविड हास्पिटल तक मरीजों को ले जाने हेतु एम्बुलेंस चालकों, स्वामियों द्वारा मरीजों के परिजनों से मनमानी दर से किराया वसूलने की शिकायतें मिल रही है ।

 इसलिए आवश्यक बन गया है कि कोविड-19 संक्रमित रोगियों को इलाज हेतु उपयोग में लाये जाने वाले एम्बुलेंस के किराये की दरें जनपद एटा के लिये निर्धारित की जायें । ताकि आम जनता को निर्धारित शुल्क पर उक्त प्रकार के वाहन, एम्बुलेंस सुगमता से उपलब्ध हो सके । 

डीएम ने कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु जनपद एटा में एम्बुलेंस के किराये की दरें निर्धारित करते हुये नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है । उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मनमाना शुल्क बसूलने बाले एम्बूलेंस संचालकों की शिकायत मिलने पर उन्हें बख्शा नहीं जायेगा ।


जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित दर के अनुसार ऑक्सीजन रहित एम्बूलैंस रूपये 400 प्रति 10 किलोमीटर की दूरी तक, उसके पश्चात रूपये 10 प्रति किलोमीटर की दर तथा ऑक्सीजन युक्त एम्बूलैंस रूपये 500 प्रति 10 किलोमीटर की दूरी तक, उसके पश्चात रूपये 20 प्रति किलोमीटर की दर एवं वेन्टीलेटर सपोर्टेड बाई पैप एम्बूलैंस रूपये 600 प्रति 10 किलोमीटर की दूरी तक, उसके पश्चात रूपये 30 प्रति किलोमीटर की दर निर्धारित है । निर्धारित दरें प्रति ट्रिप के अनुसार ही देय होगी । मरीज को कोविड हास्पिटल तक पहुॅचाने के उपरान्त एम्बुलेंस की वापसी का किराया अनुमन्य नहीं होगा । डीएम ने कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीज अथवा उनके परिजन निर्धारित दर से अधिक दर, धनराशि लिए जाने की शिकायत पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 112 व पुलिस कन्ट्रोल रूम नं0: 05742236400 पर दर्ज करा सकते हैं । सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी हेमचन्द्र गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, एटा मोबाईल नं0 7500394270 नामित किया गया है। जबकि अनुश्रवण अपर जिलाधिकारी प्रशासन मोबाइल नं0 9454417770 द्वारा किया जायेगा । किसी भी समस्या की शिकायत इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष नं0: 05742234320, 234327 पर भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि नामित नोडल अधिकारियों का दायित्व होगा कि वह निर्धारित दरों के आधार पर सम्बन्धित परिवहन सेवा से जुड़े हुए वाहन स्वामियों, संचालकों से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे । ऐसे वाहन चालक, स्वामी यदि निर्धारित किराये से अधिक धनराशि मरीज या उनके परिजनों से वसूल करते है तो सम्बन्धित वाहन स्वामी, एम्बुलेंस संचालक के विरूद्ध ‘द एपीडेमिक डिजीज एक्ट, उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियावली में निहित प्राविधानों के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाए ।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर 17 के सदस्यों ने कोरोना परीक्षण शिविर का आयोजन चंडीगढ़ व्यापार मंडल के सहयोग से किया

चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर 17 के सदस्यों ने कोरोना परीक्षण शिविर का आयोजन चंडीगढ़ व्यापार मंडल के सहयोग से किया

चंडीगढ़ । श्री कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष और चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर 17 के सदस्यों ने माननीय प्रशासक यूटी चंडीगढ़ के निर्देशों के अनुसार कोरोना के आगे प्रसार को रोकने के लिए कोरोना परीक्षण शिविर का आयोजन चंडीगढ़ व्यापार मंडल के सहयोग से किया। डॉ. अमनदीप कंग डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज चंडीगढ़ के साथ बैठक में चर्चा के बाद आज 20 अप्रैल 2021 सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड सेक्टर -17 ए चंडीगढ़ की पार्किंग में होटल ओएस्टर के पास। डॉ. नवदीप कौर जनरल अस्पताल सेक्टर -16 चंडीगढ़ से डॉक्टरों की टीम के साथ परीक्षण करने के लिए मौजूद थीं। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।

इस अवसर पर श्री कमलजीत सिंह पंछी, चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेक्टर 17, चंडीगढ़ के अध्यक्ष, एल सी अरोड़ा जनरल सेक्रेटरी और एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि इस शहर में कोविड पॉजिटिव मामलों में असामान्य वृद्धि के मद्देनजर नि: शुल्क शिविर की आवश्यकता है। यह हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से और हमारे कर्मचारियों के लिए फायदेमंद हो सकता है। शिविर में उपस्थित व्यक्तियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए डॉ. अमनदीप कंग निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं चंडीगढ़ ने भी शिरकत की 150 से लगभग व्यक्तियों ने परीक्षण करवाया और मास्क पहनने का संकल्प लिया। डॉ. कंग ने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। श्री कमलजीत सिंह पंछी ने उन सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने शिविर में परीक्षण करवाया ओर इस शिविर को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों की भागीदारी और समर्थन को भी महत्व दिया।

इस अवसर पर प्रमुख सदस्य श्री चरणजीव सिंह, एलसी अरोड़ा, मनदीप सिंह, राजेश बाली, गुरमीत सिंह, रमेश चंद, राजन महाजन, रवि कुमार, रमन महाजन, दीपक कुमार और अन्य एल. सी. अरोड़ा, जनरल सैक्रेटरी आदि सदस्य  उपस्थित रहे।


जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़


जिले में मिले 200 कोरोना संक्रमित,एक मरीज की मौत

जिले में मिले 200 कोरोना संक्रमित,एक मरीज की मौत

फर्रुखाबाद। जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए संडे लाॅकडाउन का पहला दिन है। इसी बीच जिला मुख्यालय से आई रिपोर्ट में कोरोना के 200 मरीज मिले हैं। वहीं आज एक मरीज इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिले में निकले 200 कोरोना संक्रमितों सहित कुल संख्या 5842 पर पहुंच गई है। इसमें 925 मरीज एक्टिव हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं आज एक मरीज की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। जिससे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 101 पर पहुंच गई है। जबकि 4816 मरीज स्वस्थ होेकर अपने घर जा चुके हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट 

कोविड चरण 2 : जिले में 26 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई,संख्या पहुंची 4840

कोविड चरण 2 : जिले में 26 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई,संख्या पहुंची 4840

फर्रुखाबाद। कोविड19 कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिले में दिनों दिन अपने पांव पसार रही है। तब ऐसे में आज जिले में 26 नये कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 4840 पर पहुंच गई है। इसमें 86 मरीज अभी भी एक्टिव है। जिनका इलाज चल रहा है।

मुख्यालय से आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में आज 26 नये मरीज प्रकाश में आये है। इसमें 26 वर्षीय युवक शहर के बढ़पुर में कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके साथ ही फतेहगढ़ में फूस बंगला में एक 16 वर्षीय किशोरी, 13 वर्षीय बालक व 46 वर्षीय युवक ,शहर के नारायणदास साहबगंज निवासी 52 वर्षीय,गणेश प्रसाद गली निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग,34 वर्षीय युवक, शान्तिदाता सदन नेकपुर चैरासी निवासी 55 वर्षीय महिला, सधबाड़ा निवासी 36 वर्षीय महिला, नेकपुर निवासी 30 वर्षीय महिला, मसेनी निवासी 30 वर्षीय महिला, अमृतपुर निवासी 22 वर्षीय युवती, भूसा मंडी फतेहगढ़ में 3 युवक,हाथी खाना फतेहगढ़ में दो युवक, शहर के खडियाई निवासी 25 वर्षीय युवक, विकास नगर निवासी 35 वर्षीय युवक, ग्राम जिजौटा निवासी 45 वर्षीय पुरुष, कतरौली पट्टी निवासी 51 वर्षीय पुरुष सहित कुल 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4840 पर पहुंच गई है इसमें 86 मरीज एक्टिव है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि जिले में कोरोना चपेट मे आने से 90 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट