आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले सहित कई अपराधी पकड़े गए , देखें खबर।

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले सहित कई अपराधी पकड़े गए , देखें खबर।

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले सहित कई अपराधी पकड़े गए , देखें खबर।
2/23/24

कासगंज,



 थाना पटियाली व थाना ढोलना  पुलिस द्वारा 02 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश 

     


    पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना पटियाली व ढोलना पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी आरोपियों  सुरेन्द्र उर्फ सुधीर उर्फ राजू पुत्र रामसिंह नि0 हथौड़ावन थाना पटियाली जनपद कासगंज व सोनपाल पुत्र भूप सिंह नि0 मौ0 पीरजादा थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है, जो काफी दिन से फरार चल रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार वारण्टी आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । 

........................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


 थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभि0 अंडू उर्फ महबूब पुत्र पटवारी निवासी नदरई थाना व जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।  गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

 ...........................


थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार ।


 पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन में जनपद में महिला एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले छेड़छाड़ के अपराधों को चुनौतीपूर्ण लेते हुए थाना सिढ़पुरा पर पंजीकृत अभियोग में शीघ्र आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी सिढ़पुरा के द्वारा मुकदमा आरोपी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त भोला उर्फ शिवम पुत्र माधव सिंह निवासी मौहल्ला इन्द्रपुरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को  24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध  नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

....................


 थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगो का किया गया सफल अनावरण, दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक जोडी कुण्डल पीली धातु, एक मोबाइल फोन की पेड़ , आधार कार्ड एवं 10,800/- रूपये नगद  व 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।


*घटनाक्रम-* कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 20.02.2024 को थाना गंजडुण्डवारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात एवं थाना सिढ़पुरा पर दिनांक 18.02.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 33/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात जोकि महिलाओं के बैग से नगदी, आभूषण एवं जरुरी कागजात आधार कार्ड आदि चोरी कर लिये जाने विषयक पंजीकृत किये गये । दोनों अभियोगों में अपराध का तरीका एक ही प्रकार का होना वादी मुकदमा द्वारा दर्ज कराया गया । पंजीकृत अभियोगो की विवेचना प्रारम्भ की गई ।


*कार्यवाही-* पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये क्षेत्राधिकारी पटियाली  विजय कुमार राना के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस की टीम का गठन किया गया एवं घटनाओं के अनावरण हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये । गठित टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासो के क्रम में दिनांक 23.02.2024 को 02 अभियुक्तगण 1. फैज मुहम्मद पुत्र नूर मुहम्मद 2. लाल मुहम्मद पुत्र लाल खां निवासीगण ग्राम सखानू थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल एक जोडी कुण्डल पीली धातु, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड एवं 10,800/- रूपये नगद व एक अवैध तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । उक्त चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण ई-रिक्शाओं में बैठकर महिलाओं के बैग/पर्स से नगदी व आभूषणो की चोरी के अपराध कारित करते थे । उक्त घटनाओं को किये जाने का जुर्म स्वीकार किया है । बरामद अवैध शस्त्र कारतूस एवं चोरी किये माल की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 40/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम फैज मुहम्मद एवं उक्त चोरी के अभियोगों में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई है एवं समुचित वैधानिक आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले सहित कई अपराधी पकड़े गए , देखें खबर।
4/ 5
Oleh