आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label Crime. Show all posts
Showing posts with label Crime. Show all posts
क्या बात है , जनपदीय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 19 अपराधी धर दबोचे , जानें कौन अपराधी है कहाँ का ।

क्या बात है , जनपदीय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 19 अपराधी धर दबोचे , जानें कौन अपराधी है कहाँ का ।

जनपद कासगंज


थाना सहावर पुलिस द्वारा  वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

       थाना सहावर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त तेजपाल सिंह पुत्र छत्तर सिंह नि0 ग्राम याकूतगंज थाना सहावर जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

     ...................


जनपदीय पुलिस द्वारा 10 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार 

         थाना सोरों,कासगंज,ढ़ोलना, सहावर,सुन्नगढ़ी,सिढ़पुरा व सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 10 नफर वारण्टी अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ये वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे ।  न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

....................


गिरफ्तार वारण्टी आरोपी –

थाना सोरों-

1. राकेश पुत्र रामदीन निवासी ग्राम रायपुर थाना सोरों जनपद कासगंज ।

2. नन्दकिशोर पुत्र गैंदालाल निवासी नगला खंजी थाना सोरों जनपद कासंगज ।

3. गौरव कुमार पुत्र त्रिमल सिंह निवासी नगला झद्दी थाना सोरो जनपद कासंगज ।


थाना कासगंज–

4. आकाश पुत्र नरेन्द्र नि0 गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ।        

थाना सहावर-

5. सुनीता पत्नी मोहित कुमार नि0 मौ0 भीम नगर कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।         

थाना ढ़ोलना-

6. भूरा उर्फ मटरूमल पुत्र रामप्रकाश नि0 थाना व कस्बा ढ़ोलना जनपद कासगंज ।

थाना सुन्नगढ़ी-

7. शिशुपाल पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम बस्तर मऊ थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज ।

थाना सिढ़पुरा-

8. हरपाल पुत्र नाथूराम नि0 भाऊपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

9. ब्रहमानन्द पुत्र नत्थू नि0 भाऊपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

थाना सिकन्दरपुर वैश्य-

10. मटरुलाल पुत्र तेजसिंह निवासी ग्राम सनौड़ी सिंहमन थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासंगज 

..................



थाना सहावर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, 


थाना सहावर पुलिस द्वारा 03 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 45 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. असलम पुत्र अनवार नि0 कस्बा मोहनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

2. अनिल कुमार पुत्र दरियाव सिंह नि0 मौ0 धीमर कस्बा मोहनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

3-शनि पुत्र छोटेलाल निवासी मौ0 गुल्ला कस्वा मोहनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज।

......................


 थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा वांछित 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

        क्षेत्राधिकारी पटियाली  विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा वांछित 04 अभियुक्तगण को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

     

गिरफ्तार वांछित आरोपी-

1. रत्नेश पुत्र दुलारे सिंह निवासी मौ0 कादरगंज रोड़ कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगज ।

2. आशीष पुत्र रत्नेश निवासी उपरोक्त ।

3. अंकुश पुत्र रत्नेश निवासी उपरोक्त ।

4. अतुल पुत्र रत्नेश निवासी उपरोक्त ।

........................


 थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 

               थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह नि0 ग्राम सेवका थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

सोरों , कासगंज , गंजडुण्डवारा थाना पुलिस की कार्यवाही, कई अपराधी पकड़े।

सोरों , कासगंज , गंजडुण्डवारा थाना पुलिस की कार्यवाही, कई अपराधी पकड़े।

थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा  01 वारण्टी अभियुक्त नरेश पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नगला मोती थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो काफी दिन से फरार चल रहा था । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

........................


जनपदीय पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार


         जनपद के थाना कासगंज व थाना सोरों पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  है यह सभी वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 




गिरफ्तार वारण्टी,

थाना कासगंज –

1. केतपाल पुत्र सीताराम निवासी गंगेश्वर कॉलोनी थाना व जिला कासगंज 

2. शंकर पुत्र सीताराम निवासी गंगेश्वर कॉलोनी थाना व जिला कासगंज 

3. अनिल कुमार पुत्र महाराज सिंह निवासी मामूरगंज थाना व जिला कासगंज ।


थाना सोरों –

• मोहनलाल पुत्र बाबूराम निवासी होडलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज 

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।

कासगंज,

          पुलिस अधीक्षक कासगज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारतीय के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 


एक अभियुक्त मौहरपाल पुत्र प्रेमपाल नि0 ग्राम महदवा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।


अवैध संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद कासगंज

               पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना पटियाली एवं एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में थाना पटियाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित दो अभियुक्तगण 1. तोताराम पुत्र दुर्विजय 2. रोहित पुत्र जयनन्द नि0गण ग्राम सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


जिनके कब्जे से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री उपकरण सहित-- पांच तमंचे देशी 315 बोर, एक तमंचा अधबना, एक अदद बन्दूक देशी 12 बोर, 04 कारतूस जिन्दा 7.62 mm, एक कारतूस जिन्दा 5.62 mm एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है कार्यवाही के दौरान मौके से दो अभियुक्तगण घने जंगल व झूंड-सरपत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है । जिनकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण तोताराम व रोहित नि0गण उपरोक्त थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद से अवैध शस्त्र फैक्ट्री के वांछित चल रहे थे जिनके विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट जारी है तथा दोनों अभियुक्तगण थाना कम्पिल के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । 

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले सहित कई अपराधी पकड़े गए , देखें खबर।

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले सहित कई अपराधी पकड़े गए , देखें खबर।

कासगंज,



 थाना पटियाली व थाना ढोलना  पुलिस द्वारा 02 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश 

     


    पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना पटियाली व ढोलना पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी आरोपियों  सुरेन्द्र उर्फ सुधीर उर्फ राजू पुत्र रामसिंह नि0 हथौड़ावन थाना पटियाली जनपद कासगंज व सोनपाल पुत्र भूप सिंह नि0 मौ0 पीरजादा थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है, जो काफी दिन से फरार चल रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार वारण्टी आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । 

........................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


 थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभि0 अंडू उर्फ महबूब पुत्र पटवारी निवासी नदरई थाना व जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।  गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

 ...........................


थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार ।


 पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन में जनपद में महिला एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले छेड़छाड़ के अपराधों को चुनौतीपूर्ण लेते हुए थाना सिढ़पुरा पर पंजीकृत अभियोग में शीघ्र आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी सिढ़पुरा के द्वारा मुकदमा आरोपी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त भोला उर्फ शिवम पुत्र माधव सिंह निवासी मौहल्ला इन्द्रपुरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को  24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध  नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

....................


 थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगो का किया गया सफल अनावरण, दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक जोडी कुण्डल पीली धातु, एक मोबाइल फोन की पेड़ , आधार कार्ड एवं 10,800/- रूपये नगद  व 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।


*घटनाक्रम-* कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 20.02.2024 को थाना गंजडुण्डवारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात एवं थाना सिढ़पुरा पर दिनांक 18.02.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 33/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात जोकि महिलाओं के बैग से नगदी, आभूषण एवं जरुरी कागजात आधार कार्ड आदि चोरी कर लिये जाने विषयक पंजीकृत किये गये । दोनों अभियोगों में अपराध का तरीका एक ही प्रकार का होना वादी मुकदमा द्वारा दर्ज कराया गया । पंजीकृत अभियोगो की विवेचना प्रारम्भ की गई ।


*कार्यवाही-* पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये क्षेत्राधिकारी पटियाली  विजय कुमार राना के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस की टीम का गठन किया गया एवं घटनाओं के अनावरण हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये । गठित टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासो के क्रम में दिनांक 23.02.2024 को 02 अभियुक्तगण 1. फैज मुहम्मद पुत्र नूर मुहम्मद 2. लाल मुहम्मद पुत्र लाल खां निवासीगण ग्राम सखानू थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल एक जोडी कुण्डल पीली धातु, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड एवं 10,800/- रूपये नगद व एक अवैध तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । उक्त चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण ई-रिक्शाओं में बैठकर महिलाओं के बैग/पर्स से नगदी व आभूषणो की चोरी के अपराध कारित करते थे । उक्त घटनाओं को किये जाने का जुर्म स्वीकार किया है । बरामद अवैध शस्त्र कारतूस एवं चोरी किये माल की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 40/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम फैज मुहम्मद एवं उक्त चोरी के अभियोगों में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई है एवं समुचित वैधानिक आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।