आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t

क्या बात है , जनपदीय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 19 अपराधी धर दबोचे , जानें कौन अपराधी है कहाँ का ।

क्या बात है , जनपदीय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 19 अपराधी धर दबोचे , जानें कौन अपराधी है कहाँ का ।

क्या बात है , जनपदीय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 19 अपराधी धर दबोचे , जानें कौन अपराधी है कहाँ का ।
4/2/24

जनपद कासगंज


थाना सहावर पुलिस द्वारा  वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

       थाना सहावर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त तेजपाल सिंह पुत्र छत्तर सिंह नि0 ग्राम याकूतगंज थाना सहावर जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

     ...................


जनपदीय पुलिस द्वारा 10 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार 

         थाना सोरों,कासगंज,ढ़ोलना, सहावर,सुन्नगढ़ी,सिढ़पुरा व सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 10 नफर वारण्टी अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ये वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे ।  न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

....................


गिरफ्तार वारण्टी आरोपी –

थाना सोरों-

1. राकेश पुत्र रामदीन निवासी ग्राम रायपुर थाना सोरों जनपद कासगंज ।

2. नन्दकिशोर पुत्र गैंदालाल निवासी नगला खंजी थाना सोरों जनपद कासंगज ।

3. गौरव कुमार पुत्र त्रिमल सिंह निवासी नगला झद्दी थाना सोरो जनपद कासंगज ।


थाना कासगंज–

4. आकाश पुत्र नरेन्द्र नि0 गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ।        

थाना सहावर-

5. सुनीता पत्नी मोहित कुमार नि0 मौ0 भीम नगर कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।         

थाना ढ़ोलना-

6. भूरा उर्फ मटरूमल पुत्र रामप्रकाश नि0 थाना व कस्बा ढ़ोलना जनपद कासगंज ।

थाना सुन्नगढ़ी-

7. शिशुपाल पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम बस्तर मऊ थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज ।

थाना सिढ़पुरा-

8. हरपाल पुत्र नाथूराम नि0 भाऊपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

9. ब्रहमानन्द पुत्र नत्थू नि0 भाऊपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

थाना सिकन्दरपुर वैश्य-

10. मटरुलाल पुत्र तेजसिंह निवासी ग्राम सनौड़ी सिंहमन थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासंगज 

..................



थाना सहावर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, 


थाना सहावर पुलिस द्वारा 03 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 45 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. असलम पुत्र अनवार नि0 कस्बा मोहनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

2. अनिल कुमार पुत्र दरियाव सिंह नि0 मौ0 धीमर कस्बा मोहनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

3-शनि पुत्र छोटेलाल निवासी मौ0 गुल्ला कस्वा मोहनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज।

......................


 थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा वांछित 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

        क्षेत्राधिकारी पटियाली  विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा वांछित 04 अभियुक्तगण को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

     

गिरफ्तार वांछित आरोपी-

1. रत्नेश पुत्र दुलारे सिंह निवासी मौ0 कादरगंज रोड़ कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगज ।

2. आशीष पुत्र रत्नेश निवासी उपरोक्त ।

3. अंकुश पुत्र रत्नेश निवासी उपरोक्त ।

4. अतुल पुत्र रत्नेश निवासी उपरोक्त ।

........................


 थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 

               थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह नि0 ग्राम सेवका थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

क्या बात है , जनपदीय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 19 अपराधी धर दबोचे , जानें कौन अपराधी है कहाँ का ।
4/ 5
Oleh